कुमार बाबुल@समाचार चक्र
विज्ञापन

अमड़ापाड़ा-थाना क्षेत्र के बरमसिया कॉलोनी के समीप बाँसलोई नदी किनारे रविवार को सुबह सूचना पर पुलिस के द्वारा एक युवती का शव बरामद किया गया। शव की पहचान बरमसिया गांव निवासी स्व. बुधिसर हेम्ब्रम का करीब 14 वर्षीय पुत्री मकलु हेम्ब्रम के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया गांव के समीप बाँसलोई नदी किनारे एक युवती का शव को देख कर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही एसआई गब्रियल आईन, एएसआई कवीन्द्र मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँच कर मामले की जानकारी ली। घटनास्थल से युवती के शव के बगल में एक झोला मिला है। जिसमें स्कूल ड्रेस,कॉपी,कलम,चप्पल सहित अन्य समान बरामद किया गया। साथ ही शव के बगल में जहरीली दवा एवं नास्ता पड़ा हुआ है। वहीं शव की पहचान उसकी दीदी शांति हेम्ब्रम,जीजा राजू सोरेन एवं अन्य रिश्तेदारों ने किया.इधर परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मकलु हेम्ब्रम बीते कुछ दिन पूर्व जराकी मांझी टोला के दिलीप बेसरा के साथ शादी हुआ था।आगे उन्होंने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की मकलु हेम्ब्रम बीते शनिवार को पति दिलीप बेसरा के साथ हटिया में थी। फिर अचानक रविवार को उसका शव होने की सूचना मिली है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतिका की मां चमोली मुर्मू डॉक्टर के पास गई हुई है। मृतिका मुख्य बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा है। मृतिका के मुंह पर गाज देख कर प्रथम दृष्टया में बताया जा सकता है कि मृतिका नहाकर कपड़े बदली और नास्ता में जहर मिला कर खाई होगी।चुंकि झोले में मिला कपड़े भींगे हुए थे। हांलाकि यह जांच का विषय है।
विज्ञापन
