Homeमहेशपुरगुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, उत्क्रमित प्राथमिक विधालय बाहापुर की चौथी क्लास...
Maqsood Alam
(News Head)

गुरु-शिष्य का रिश्ता हुआ तार-तार, उत्क्रमित प्राथमिक विधालय बाहापुर की चौथी क्लास की छात्रा से छेड़खानी का आरोप

आरोपी प्रधान शिक्षक अशरफुल हक को पुलिस ने भेजा जेल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

Nazir hussain

महेशपुर– गुरु-शिष्य का रिश्ता सबसे पवित्र और पाक माना जाता है। वहीं  पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के रद्दीपुर ओपी के एक स्कूल में एक शिक्षक ने इस रिश्ते को शर्मसार किया है।यहां एक अध्यापक ने अपने ही स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाली 11वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है.रद्दीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बाहापुर के प्रधान शिक्षक अशराफूल हक ने विद्यालय के ही कक्षा चार की 11 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी किया. घटना बीते सोमवार की है। विद्यालय से जब छात्रा रोते हुए अपने घर पहुंची तो परिजनों ने रोने का कारण पूछा तो छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दिया।उसके बाद परिजनों ने घटना की लिखित शिकायत रद्दीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार से किया।ओपी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार देर शाम आरोपित शिक्षक के गंगड्डा  गांव स्थित घर पंहुचकर गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को आरोपित शिक्षक को स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया।वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शिक्षक की काली करतूत के खिलाफ मंगलवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कानून से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय में कुल 107 छात्र नामांकित है। विद्यालय में गंगड्डा गांव के आरोपित प्रधान शिक्षक अशराफुल हक एवं उसकी पत्नी अलिदा बेगम के अलावे गांव के ही एक अन्य शिक्षक पदस्थापित है।ग्रामीणों के अनुसार प्रधान शिक्षक का चरित्र पहले से ही गंदा किस्म का है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित शिक्षक पहले भी कई छात्राओं के साथ छेड़खानी किया था। परंतु बच्चे डर के कारण घटना की जानकारी नहीं देते थे। घटना उजागर होने के बाद कई छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी की बातें कही है. ग्रामीणों का कहना था कि आरोपित शिक्षक विद्यालय के ऊपरी मंजिल में नाबालिग छात्रा को बुलाया। उसके बाद उसके साथ छेड़खानी किया। छेड़खानी करने के बाद छात्रा को शिक्षक ने धमकी दिया कि इसकी जानकारी किसी को नहीं देना है,नहीं तो विद्यालय से नाम काट देंगे। परंतु छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए परिजनों को बता दिया. उसके बाद आरोपित शिक्षक के खिलाफ नाबालिग के पिता ने मामला दर्ज करवाया। 

 शिक्षक के खिलाफ कड़ी सजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला—

छेड़खानी की घटना को लेकर मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। साथ ही प्रधान शिक्षक के खिलाफ कड़ी सजा दिलाने की मांग को लेकर अड़े रहे। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विवेक कुमार गांव पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि दोषियों के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि विद्यालय शिक्षा की मंदिर है। विद्यालय बंद होने से बाकी छात्रों को पठन-पाठन में दिक्कत होगा। जब तक गांव समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक विकास होना मुश्किल है। शिक्षा से ही समाज का निर्माण किया जा सकता है। ओपी प्रभारी की बात सुनकर ग्रामीणों ने बुधवार से सुचारू रूप से विद्यालय शुरू करने का बात कहा।इधर इस मामले में ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि छेड़छाड़ की घटना को लेकर पीड़ित छात्रा की पिता ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित शिक्षक को जेल भेज दिया गया। साथ ही नाबालिक छात्रा को उसका बयान दर्ज करने एवं मेडिकल के लिए पाकुड़ भेजा गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments