Homeपाकुड़दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ले स्वस्थ कर्मियों ने निकाली...
Maqsood Alam
(News Head)

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को ले स्वस्थ कर्मियों ने निकाली आक्रोश रैली

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागढ़िया गांव में स्वस्थ कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को आक्रोश रैली निकाली गई।पुराने सदर अस्पताल से निकाली गई रैली में सैकड़ो की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए। आक्रोश रैली में एएनएम जीएनएम संघ, चिकित्सा कर्मचारी संघ, एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ, आउटसोर्सिंग संघ, एनएचएम जिला संघ, पैरामेडिकल संघ ने हिस्सा लिया। इसमें एएनएम, एमपीडब्ल्यू, आईटी, फार्मासिस्ट, एनएचएम, मलेरिया एवं टीबी कार्यालय के कर्मचारी, आउटसोर्सिंग कर्मचारी, क्लर्क आदि शामिल हुए। पुराना सदर अस्पताल से निकलकर रैली डीसी आवास के पास पहुंची। यहां से वापस होते हुए पुराना टाउन हॉल के पास पहुंची। इसके बाद पुनः पुराना सदर अस्पताल वापस पहुंचकर रैली का समापन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने बताया कि गत 17 फरवरी को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में ड्यूटी के दौरान लिट्टीपाड़ा प्रखंड के झेनागढ़िया में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की गई थी। इस संबंध में विभाग की ओर से स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। इस घटना की सभी स्वास्थ्य संगठनों के द्वारा निंदा की गई थी। यह भी बताया गया कि धरना प्रदर्शन के दौरान दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई।

कार्य बहिष्कार का भी निर्णय लिया गया था। उपायुक्त के द्वारा वार्ता के दौरान दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया गया था। उपायुक्त ने कहा था कि एमडीए आईडीए का कार्यक्रम 25 फरवरी तक चलने वाला है। इसमें किसी तरह की रुकावट पैदा नहीं हो, इसके बाद घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पहल किया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए स्वास्थ्य संगठनों की ओर से एकजुटता के साथ विरोध का प्रस्ताव पारित किया गया है। इसमें 28 फरवरी तक सभी स्वास्थ्य कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर काम करने का प्रस्ताव लिया गया था। इसके साथ ही 1 मार्च को पेन डाउन कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया था। वहीं आज 2 मार्च को पुराना सदर अस्पताल से उपायुक्त आवास होते हुए वीर कुंवर सिंह भवन (पुराना टाउन हॉल) तक आक्रोश रैली निकालने का निर्णय लिया गया था। अगर मांग पूरी नहीं होती है तो मजबूरन 3 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है। प्रशासन के द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है। इसलिए कार्रवाई नहीं होने पर हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments