समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। ईडी प्रकरण में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि मेरी छवि कैसा है, जनता जान रही है। मुझे कुछ नेता बदनाम कर रहे हैं। आप मेरा आदमी है, फिर उसका कोई आदमी है, उससे मुझे क्या लेना देना। ईडी जांच कर रही है, जो भी परिणाम आएगा, बताएंगे। मैं विभाग का मंत्री हूं, इस नाते निश्चित तौर पर ईडी पूछताछ कर सकती है। मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहुंगा। मैं सिर्फ कहना चाहता हूं कि यूट्यूब चैनलों में कुछ नेताओं का बयान आ रहा है। मुझे बदनाम किया जा रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि आप पाकुड़ में रहते हैं, क्या मेरी छवि वैसा रहा है। मैं सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और नेताओं से कहना चाहता हूं कि बीस-तीस साल की राजनीति में मेरा छवि वैसा रहा है। मैं पूरे झारखंड के लोगों से कहता हूं कि मेरी छवि वैसा है। मैं सिर्फ कांग्रेस नहीं, यहां अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता या नेताओं से कहना चाहता हूं कि क्या सही मायने में कह सकते हैं कि मेरा आचरण वैसा है। मैं हमेशा इंसानियत और लोगों की हित के लिए बात करता हूं। आलमगीर आलम ने कहा कि रोज यूट्यूब चैनल में चलाया जा रहा है, मुझे बदनाम किया जा रहा है। मंत्री ने ईडी के समन को लेकर एक सवाल पर कहा कि मैं सोमवार सुबह तक रांची पहुंच सकता हूं। अगर दिन भर में तैयार हो गया, तो चले जाएंगे और नहीं तो समय मांगा जाएगा। उल्लेखनीय है कि ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को उनके निजी सचिव के नौकर के घर पर मिले कैश के मामले में समन जारी कर 14 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है। इस मामले में मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि विभाग का मंत्री हूं, निश्चित तौर पर ईडी पूछताछ कर सकती हैं।
इंडिया गठबंधन की होगी जीत
मंत्री आलमगीर आलम झारखंड में चौथे चरण में चार सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर आश्वस्त दिखे। उन्होंने कहा कि सभी चार सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत होगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा से कांग्रेस पार्टी का अच्छा संबंध रहा है। इंडिया गठबंधन चारों सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि खुंटी, लोहरदगा, पलामू और चाइबासा सीट पर इंडिया गठबंधन की जीत निश्चित है। उन्होंने राजमहल लोकसभा सीट से विजय हांसदा की जीत पर भी पक्का बताया।