समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-झारखंड समाजसेवी संगठन के तत्वावधान में गांधी चौक स्थित प्रखंड कार्यालय में युवा नेता अफ़ीफ़ अमसल ने एक बैठक की।जिसमें मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड स्तरीय चर्चा की गई और आने वाले 15 अगस्त को लेकर प्रखंड कार्यालय में झंडात्तोलन को लेकर भी चर्चा किया गया.आजादी के 78 साल बीत जाने के बाद भी पाकुड़ विकास की दौड़ से अछूता रह गया है,पाकुड़ को विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति की गई है.यहाँ के बच्चों और बेरोजगार युवाओं के साथ धोखेबाजी की गई है. यहाँ ना तो अच्छा स्कूल कॉलेज हैं और ना ही रोजगार संस्थान है.इसके अलावे स्वास्थ्य सेवाएं के नाम पर गरीब जनता को ठगने का काम किया गया है. जिले का एक मात्र सदर अस्पताल रेफर अस्पताल बन गया है. गंभीर बीमारी के मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो ईलाज के आभाव में दम तोड़ देते है.स्थानीय जनप्रतिनिधि ना तो यहां की दुविधा दूर कर पा रहे हैं न हीं यहां की विकास कर पा रहे है.पाकुड़ के युवा आजादी के इतने साल बाद भी बेरोजगारी,शिक्षा की कमी, स्वास्थ्य की कमी जैसी भिन्न-भिन्न समस्याओं से जूझ रहे। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि ने इस विषय पर कभी चिंतन ही नहीं किया। उन्होंने सिर्फ अपने विकास के अलावा किसी के विकास के बारे में ना कभी सोचा ना कभी सोचेंगे।युवा नेता अफ़ीफ़ अमसल ने अपने संबोधन में कहा की अगर यहां कोई विकास पुरुष है तो वह सिर्फ अकिल अख्तर है जिन्होंने सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा किया है,वह एक सेवक के रूप में सब समय तत्पर रहते हैं ताकि समाज का कल्याण हो सके।उन्होंने यहां की जनता से आग्रह किया की जनता अगर अकील अख्तर को पुनः मौका दे ताकि पाकुड़ की विकास की रफ्तार तेजी से दौडा सके और युवा सशक्त हो सके। मौके पर रफीक अहमद, अहमदुल्लाह,अब्दुल रशीद,मंजूर, नसीर,बाबुल,फैजुल,समीर, कमरूजजमन,सदाकश एवं सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे.