समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल अवैध खनन व परिवहन को लेकर काफी गंभीर दिख रहे हैं।इसे लेकर शुक्रवार को डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने खनन चेकनाका में प्रतिनियुक्ति सभी कर्मियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध परिवहन व ओवरलोडिंग मामले में हर हाल में कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि खनन चेकनाका में वरीय पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा।साथ ही चेकनका में लगे सीसीटीवी की भी जांच की जाएगी। इस दौरान यदि अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी प्राप्त होती है तो ड्यूटी में तैनात कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं उपायुक्त ने सभी संवेदनशील चेक पोस्ट पर अच्छे कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।उन्होंने कहा कि जिले में अवैध माइनिंग रोकना हमारी प्राथमिकता है। वहीं उपायुक्त ने चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों से कहा कि वैसी गाड़ी जिन पर एंगल लगा हो उसे पकड़कर कंट्रोल रूम व संबंधित थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा की सूचित करने के बाद भी अगर संबंधित थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है तो उस थानेदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उपायुक्त ने कंट्रोल रूम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन चेक पोस्ट में तैनात कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी लें। साथ ही संबंधित रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में जमा करें। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट को सप्ताह में तीन दिन चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने वाले मजिस्ट्रेट पर भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी मजिस्ट्रेट को सीसीटीवी कैमरे के चेक करने के लिए प्रशिक्षण देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।वहीं डीसी ने सभी अंचल से चौकीदार का नाम व मोबाइल नंबर एसडीओ को लेने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अब चौकीदार सहित अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति एसडीओ के माध्यम से ही होगी।मौके पर पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर चंदन, सदर अंचलाधिकारी, माइनिंग इंस्पेक्टर, सभी थाने के थानेदार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।