Homeपाकुड़जमीन खरीदना हो तो माफियाओं से मिलें, नहीं तो गुर्गों का...
Maqsood Alam
(News Head)

जमीन खरीदना हो तो माफियाओं से मिलें, नहीं तो गुर्गों का कोपभाजन बनना होगा !

माफियाओं के अलग-अलग गुर्गे कर रहे काम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र डेस्क

पाकुड़। शहर में इन दिनों अलग-अलग जमीन माफिया अपने- अपने गुर्गों के सहयोग से जबरदस्ती फर्जी कागजात बनाकर जमीन दखल करने में जुट गए हैं। जमीन माफियाओं में कई सफेदपोश के नामों की खुलासा हुई है। इसे लेकर पाकुड़ पुलिस अलर्ट मोड में है। सूत्रों की माने तो शहर के प्रति और विवादित जमीन पर माफियाओं की नजर है। शहर के कई ऐसे जमीन है, जिन पर सीधे जमीन माफिया अपने गुर्गों और लठैत को सामने रखकर जमीन पर कब्जा करने की फिराक में होते है। ऐसे में सीधे-साधे लोग जिनके जमीन है, वैसे जमीन माफियाओं के सामने नतमस्तक हो चुके हैं।हालिया दिनों में हरिणडांगा बाजार में हुई जमीनी विवाद में गोलीकांड के बाद कई ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जिसपर गहन चिंतन की जरूरत है। अगर समय रहते ऐसे मामलों में कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में बड़ी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है।

कैसे हड़पते हैं कमजोर और शरीफ लोगों की जमीन—

सूत्रों की माने तो जमीन माफियाओं के अलग-अलग सिंडिकेट है। सिंडिकेट विवादित जमीन और प्रति जमीन पर नजर रखते है और पता करते हैं कि वह जमीन किनकी है। सारा खाका तैयार कर जमीन हड़पने या फर्जी कागजात बनाने की जुगाड़ में जुट जाते हैं। इसमें कई सफेदपोश है, जो नीचे से ऊपर तक सेटिंग करते हैं। इसमें एक युवा कर्मचारी की अहम भूमिका होती है, जो कागजी प्रक्रिया पूरी करने में हर तरफ से मदद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments