समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-समाहरणालय स्थित परिसर में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल के द्वारा नगर थाना प्रभारी के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री का वितरण किया गया। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि वितरण की गई सामग्री सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने से संबंधित महत्वपूर्ण सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं पाकुड़ जिला अंतर्गत सभी थाना स्तर पर हो रहे सड़क दुर्घटनाएं में अंकुश लगाने को लेकर सामग्री का वितरण किया गया है। साथ ही साथ इन सभी उपकरणों का उपयोग कर जिला में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जाएगी। इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाए जाएंगे।उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि डीएमएफटी फंड अंतर्गत सभी मुख्य पांच थानों हेतु आवश्यक उपकरण का क्रय सड़क दुर्घटना में रोक लगाने हेतु की गई है।कुल 20 तरह की जरूरी उपकरणों का क्रय किया गया है। सभी जरूरी उपकरणों का वितरण आज थाना प्रभारी,नगर के बीच किया गया है।मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता,अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सड़क सुरक्षा प्रबंधन समेत अन्य उपस्थित थे।