समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। अंतिम चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। इस दौरान किसी भी तरह के अप्रिय घटना की सूचनाएं नहीं मिली। मतदाता सुबह-सुबह घर से निकले और बूथों पर पहुंचने लगे। पुरुष मतदाताओं के साथ महिलाएं भी वोटिंग के लिए निकल पड़ी। अपने-अपने बूथों पर जाकर मताधिकार का प्रयोग किया। पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन के साथ मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया। यह सिलसिला सुबह 7:00 से लेकर शाम 5:00 बजे तक जारी रहा। हालांकि 5:00 तक बूथों पर पहुंचने वाले कतारबद्ध मतदाताओं से देर शाम तक भी वोटिंग कराया गया। इधर जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 5:00 बजे तक जिले का कुल मत प्रतिशत 70.94 यानी लगभग 71 प्रतिशत दर्ज किया गया। इनमें महेशपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 74.01 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 69.74 प्रतिशत तथा पाकुड़ विधानसभा में सबसे कम 69.09 प्रतिशत दर्ज किया गया। हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। इसकी वजह यह रहा कि पांच बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाता खड़े थे। नियमानुसार निर्धारित समय से पहले अगर मतदाता बूथ पर पहुंचते हैं तो उन्हें वोट कराना होता है। जिला प्रशासन की ओर से वोटिंग शुरू होने के बाद हर दो घंटे के अंतराल में जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकुड़ जिला में आने वाले क्षेत्रों में से सुबह 9:00 बजे तक पाकुड़ विधानसभा में 13.41 प्रतिशत, महेशपुर विधानसभा में 14.81 प्रतिशत तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 12.51 प्रतिशत वोट पड़े। वहीं सुबह 11:00 तक कुल मतदान प्रतिशत 31.22 रहा। इनमें पाकुड़ विधानसभा 30.72 प्रतिशत, महेशपुर विधानसभा 33.11 प्रतिशत तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 29.84 प्रतिशत मतदान हुआ।
अपराह्न 1:00 बजे तक 49.55 मतदान हुआ। इनमें पाकुड़ विधानसभा 47.12 प्रतिशत, महेशपुर विधानसभा 52.72 प्रतिशत तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 48.81 प्रतिशत वोट पड़े। अपराह्न 3:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 65.13 दर्ज किया गया। इनमें पाकुड़ विधानसभा 61.72 प्रतिशत, महेशपुर विधानसभा 69.13 प्रतिशत तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में 64.70 प्रतिशत मतदान हुआ।