ललन झा @समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा । डायरिया – पीड़ित और डायरिया से रिकवर हुए मरीजों का हाल जानने झामुमो जिला सचिव के नेतृत्व में पार्टी की प्रखंड इकाई बड़ा बासको गांव के संताली टोला पहुंची। गांव पहुंचने से पहले जिला सचिव सीएचसी फतेहपुर पहुंचे। वहां इलाजरत चिलगो गांव की डायरिया पीड़ित बुजुर्ग मरीज मुनी मूर्मू से मिले। मौके पर मौजूद प्रभारी डॉ खालिद अहमद एवं डॉ शुभम कुमार से डायरिया की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया। प्रभारी ने बताया कि करीब दर्जन भर मरीज जो हॉस्पिटल में इलाजरत थे उन्हें गत मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। बड़ा बासको में आठ मरीज इलाजरत हैं जिनकी स्थिति बिल्कुल सामान्य है। प्रभारी ने बताया कि अबतक इस गांव के 50 मरीजों का ईलाज हुआ सभी ठीक हो चुके हैं। प्रभारी ने यह भी बताया कि गांव अब भी मैडिकल टीम की निगरानी में है। हालात पर मेरी नजर बनी हुई है। इसके उपरांत सचिव श्री बासकी गांव पहुंचे। वहां चंगा हो चुके मरीजों से मिले। उनका हाल-चाल जाना । चिकित्सीय सुविधा के संदर्भ में पूछे जाने पर ग्रामीण प्रबुद्ध युवक बजल टुडू सहित मरीजों ने प्रभारी डॉ अहमद सहित टीम के पहल की प्रशंसा किया। सचिव व प्रखंड कमिटी ने रिकवर्ड मरीजों के बीच फल व ओआरएस का वितरण किया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन अंसारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष भिनसेन्ट हेम्ब्रम, जिला सदस्य संजीत भगत, दिलीप रजवार , फिलिप मूर्मू व अन्य मोजूद थे।
जिला सचिव ने मरीज व ग्रामीणों को किया जागरूक
दिया हर संभव सहयोग का भरोसा : सचिव ने सबों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग प्रदूषित पानी न पीएं। पानी को उबालकर पीएं। बासी भोजन न करें। आम-कटहल आदि के सेवन में भी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सांसद विजय हांसदा दिल्ली में हैं फिर भी आप सबों की स्थिति की पल- पल जानकारी ले रहे हैं। हमलोग दुःख-सुख में हमेशा आप सबों के साथ हैं। किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति में याद करें हमेशा तत्तपर रहेंगे।
