समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम का क्षेत्र भ्रमण का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को फरसा एवं शाहबाजपुर गांव का दौरा किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और दूर करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि पाकुड़ की जनता के साथ हमेशा से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने भेदभाव किया है। अब ऐसे नेताओं की जनता छुट्टी करने वाले हैं।यहां के लोगों को वोट बैंक समझ कर सिर्फ इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि पाकुड़ की जनता के साथ एक आंख में सुरमा एक आंख में काजल वाली कहावत के तर्ज पर भेदभाव होता रहा है। यहां बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य हर जरूरी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। आज भी लोग पानी के लिए चापाकल के पास मारामारी कर रहे हैं। महिलाएं घर से कहीं दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हो रही है। आज के समय में बिना बिजली के एक मिनट भी गुजारा मुश्किल सा लगता है। लेकिन बिजली आपूर्ति की ऐसी घटिया स्थिति शायद कहीं नहीं है। सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं हुआ। मरीज को ले जाने के बाद घंटों इंतजार करना पड़ता है। इतना इंतजार के बाद भी कभी कभार डॉक्टर नहीं मिलते हैं। अक्सर मरीजों को यहां से रेफर करने का एक परंपरा सा बन गया है। इतना ही नहीं अस्पताल में कई साधारण बीमारी का भी दवा उपलब्ध नहीं रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। एक क्लास रूम में जहां चालीस बच्चे ही बैठाया जा सकता है, लेकिन डेढ़ सौ दो सौ बच्चों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है। यह सब सोच कर भी मन उदास हो जाता है। आखिर इतने सालों से प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों ने इस क्षेत्र की जनता के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला यानी बरहरवा और पाकुड़ प्रखंड को अलग-अलग नजरिया से देखा जाता है। पाकुड़ में सैंकड़ों लोगों के पास ट्रैक्टर होगा। आप बताइए पाकुड़ के एक-एक रास्ते में दो-दो चेक पोस्ट लगाए जाते हैं। वहीं बरहरवा प्रखंड के ग्रामीण रास्तों में कोई चेक पोस्ट नहीं लगता। इसका मतलब क्या है, समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्या पाकुड़ के लोगों को ये जनप्रतिनिधि चोर समझते हैं। आखिर ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। अजहर इस्लाम ने कहा कि इस भेदभाव को मिटा कर रहेंगे। आप लोग मेरा साथ दीजिए, मुझे समर्थन दीजिए, मैं आपके साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा। अगर मैं विधायक बना तो यह समझ लीजिए कि सिर्फ मैं अकेला विधायक नहीं, बल्कि आप में से हर एक व्यक्ति विधायक होंगे। उन्होंने कहा कि आपके लिए मेरा घर का दरवाजा चौबीस घंटा खुला है। किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर मैं आपके बीच हाजिर हो जाऊंगा।