समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के चर्चित समाजसेवी लुतफल हक ने 15 अगस्त को आजादी का जश्न गरीबों के साथ मनाया। इस खास अवसर पर रेलवे स्टेशन में निःशुल्क भोजन लेने वाले तीन सौ गरीबों को लुतफल हक ने मिठाई बांटी और स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मिठाई के साथ-साथ एक-एक बोतल पानी भी अपने हाथों से बांटे। यहां बता दें कि समाजसेवी लुतफल हक पिछले करीब डेढ़ साल से रेलवे स्टेशन में हर दिन नियमित रूप से तीन सौ गरीबों को रात्रि भोजन उपलब्ध कराते आ रहे हैं। लुतफल हक ने 78 वां स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे स्टेशन में उन्हीं गरीबों के साथ आजादी का जश्न मनाया। उन्होंने भोजन करने वाले लोगों को अपने हाथों से मिठाई बांटे और पानी बोतल भी दिया। इस दौरान निःशुल्क भोजन करने वाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठा। लोगों ने समाजसेवी लुतफल हक का आभार जताया और बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। इस अवसर पर समाजसेवी लुतफल हक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर आज पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है। पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा है। मुझे लगा कि राष्ट्रीय पर्व की खुशी को गरीबों के साथ साझा किया जाए। इसलिए मैंने यहां भोजन करने वाले लोगों के साथ आजादी का जश्न मनाने का विचार किया। आज का दिन खास दिन है और इस खास अवसर पर देश की तरक्की की कामना करता हूं।