समाचार चक्र संवाददाता
महेशपुर -पुलिस ने साप्ताहिक हटिया में हो रही लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इसे लेकर थाना प्रभारी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर मीडिया कर्मियों को जानकारी दी है. उन्होंने बताया बीते 25 अगस्त की शाम खगड़ा हटिया के पास से ढूलीबांध गांव निवासी विक्रम सोरेन का मोबाइल चोरी कर भाग रहे मकदमपुर गांव निवासी नदीम शेख को मानिकपुर गांव के ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था। उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर विक्रम सोरेन ने सोमवार शाम को थाना में नामजद आरोपित नदीम शेख के खिलाफ चोरी के आरोप में मामला दर्ज करवाया था। उसके बाद पुलिस ने नदीम शेख के साथ कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उसने क्षेत्र में कई जगह चोरी की घटना का अंजाम दिए जाने का बात स्वीकार किया। उसके बाद पुलिस के द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम में थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, एएसआइ रवि शर्मा, अनिल कुमार सिंह के अलावे पुलिस बल के जवान शामिल थे। उसके निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किया हुआ मोबाइल एवं घटना में उपयोग किए गए बाइक को बरामद किया। साथ ही गढ़बाड़ी गांव के पास नदी किनारे झाड़ी में छुपाए गए चोरी का अन्य सामान प्रिंटर, स्टेबलाइजर, पंखा, यूपीएस एवं एक चापाकल का सामान को बरामद किया गया है। पुलिस ने इस चोरी की घटना में शामिल एक अन्य युवक मकदमपुर गांव निवासी हाबिजुल शेख को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। पुलिस ने मंगलवार को दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया।
चोरी की घटना में दो बार पहले भी जेल जा चुका है नदीम—
पुलिस रिकॉर्ड की माने तो वर्ष 2017 में नदीम शेख बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुका था। उसके खिलाफ महेशपुर थाना में कांड संख्या 165/17 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उसके अलावे वर्ष 2021 में भी चोरी के आरोप में उसको जेल भेजा गया था। इस घटना में थाना कांड संख्या 98/21 दर्ज किया गया था। उसके अलावा पश्चिम बंगाल के मुरारोई थाना में भी आरोपित नदीम शेख के खिलाफ कांड संख्या 85/24 दिनांक 31 मई 2024 को चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। हालांकि बंगाल पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।