समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री एवं भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता डॉ. मिसफिका हसन ने दिल्ली में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री जॉन बरला से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। डॉ. हसन ने ज्ञापन में अल्पसंख्यक महिला के समग्र विकास, कौशल विकास एवं नेतृत्व क्षमता विकास के विषय पर ध्यान आकृष्ट कराया। वहीं शेरशाहबादी मुस्लिम समाज के आर्थिक एवं सामाजिक विषय को लेकर भी विस्तार पूर्वक चर्चा किया। झारखंड के संथाल परगना में मुस्लिम महिलाओं के समग्र विकास हेतू मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम से जोड़ने का आग्रह किया। डॉ. हसन ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से़ स्वच्छ मिशन, खाद्य सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, एलपीजी कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवाएं, उचित पोषण, गरीबों के लिए आवास, वित्त पोषण सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की सहभागिता से किया जा रहा है।नागरिकों को विभिन्न लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाए जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है। डॉ. मिसफिका हसन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी भी प्रमुख होगी और इसके लिए उनमें शिक्षा और कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. मिसफिका हसन ने कहा कि मोदी सरकार लगतार कई योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक वर्ग को सशक्त बनाने का प्रयास करती रही है। इन समुदायों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास। डॉ. हसन ने कहा कि 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर उनके सर्वांगीण विकास की जो यात्रा शुरू की थी, वो पिछले नौ साल से बिना रूके अनवरत जारी है। इसी का परिणाम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला, वंचित, गरीब, पिछड़े और अल्पसंख्यकों के मसीहा बन गए हैं। डॉ. मिसफिका हसन ने उन्हें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।