समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत झिकरहटी पश्चिमी पंचायत में आवास योजना के लाभुकों से 5000 से 9000 रुपए वसूला जा रहा है। लाभुकों से रुपए पंचायत के मुखिया अबु ताहिर के नाम से लिया जा रहा है। यह आरोप बिचौलिया अबु सुफियान एवं वार्ड सदस्य रुस्तम शेख पर लगाया जा रहा है। लाभुकों को रुपए नहीं देने पर आवास नहीं मिलने की धमकी दी जा रही है। बिचौलिया एवं वार्ड मेंबर के द्वारा अब तक कई लाभुकों से रुपए की वसूली की जा चुकी है। किसी से 5000 तो किसी से 9000 लिए जा रहे हैं। इस संबंध में बुजुर्ग महिला जुलेखा बीवी ने बताया कि मेरे पति के नाम से आवास देने के बदले में वार्ड सदस्य रुस्तम शेख ने चार दिन पहले 9000 रुपए लिए। उन्होंने बताया कि रुपए नहीं देने पर आवास नहीं मिलने की बात कही गई। वहीं विधवा महिला फिरोजा बेवा ने बताया कि आवास के लिए बिचौलिया सुफियान शेख के द्वारा 5000 रुपए लिए गए हैं। अनारस बीवी ने बताया कि वार्ड मेंबर रुस्तम शेख के द्वारा हमसे 5000 रुपए मांगा गया था। मेरे पास इतने रुपए नहीं हैं और मैं रुपए देने में सक्षम नहीं हूं। इसलिए नाम रहने के बावजूद अभी तक हमसे कोई कागजात नहीं लिया गया है। अन्य दर्जन भर बुजुर्ग महिला एवं पुरुषों ने कहा कि रुपए नहीं देने पर आवास नहीं मिलने की धमकी दी जाती है। कहा कि हम लोग गरीब घर से हैं और बड़ी मुश्किल से परिवार चलते हैं। आवास के लिए इतना रुपया देना हम लोगों के बस की बात नहीं है। इसलिए उपायुक्त महोदय से हम मांग करते हैं कि मामले की जांच कर कार्रवाई हो और हमें अपना अधिकार दिलाने के लिए पहल करें। इधर मुखिया अबू ताहिर ने कहा कि पूरे पंचायत में 263 लाभुकों का चयन किया गया है। इन लाभुकों का रिकॉर्ड खोलने के लिए जरूरी कागजात मांगा गया है। अगर कोई लाभुक मदद करने वाले किसी व्यक्ति को स्वेच्छा से सौ दो सौ रुपए दे रहा है, तो बड़ी बात नहीं है। मुखिया ने कहा कि आवास के लिए इतनी बड़ी राशि मांगने की जानकारी नहीं है।