मक़सूद आलम/अबुल काशिम की ग्राउंड रिपोर्ट
पाकुड़। मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत मंत्री आलमगीर आलम एवं सांसद विजय हांसदा ने शनिवार को सदर प्रखंड के चार महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का आधारशिला रखा। जिसकी कूल लागत 21 करोड़ 42 लाख 72,500 रुपए है। वहीं कुल लंबाई करीब 32 किलोमीटर है। मंत्री एवं सांसद ने शिलापट्ट के पास नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिन सड़कों का शिलान्यास हुआ, उनमें मदनमोहनपुर पंचायत अंतर्गत गगनपहाड़ी आरईओ सड़क से किलबिल नगर गांव होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक, कुसमाडंगा से भाया दादपुर होते हुए मालकोला, मलयपुर तक, वीर गोपालपुर से कुसमाडंगा होते हुए धारसुड़ी सेजा तक एवं देवपुर से बाहिरग्राम तक सड़क निर्माण कार्य शामिल है। मंत्री आलमगीर आलम एवं सांसद विजय हांसदा संयुक्त रूप से सबसे पहले किलबिल नगर गांव में शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।इसके बाद से शेष तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक किलबिल नगर होते हुए बंगाल सीमा तक बनने वाली सड़क की कुल लंबाई 1.700 किलोमीटर है। इसकी लागत 01 करोड़ 34 लाख 64,800 रुपए हैं। वहीं कुसमाडंगा से मलयपुर तक सड़क की कुल लंबाई 6.240 किलोमीटर है। उक्त सड़क निर्माण की प्राक्कलित राशि 02 करोड़ 26 लाख 72,700 रुपए हैं। तीसरी सड़क वीर गोपालपुर से सेजा तक की लंबाई 17.700 किलोमीटर है। इसकी लागत 12 करोड़ 76 लाख 91,000 रुपए है। देवपुर से बाहिरग्राम तक बनने वाली सड़क की लंबाई 6.350 किलोमीटर है। इसकी लागत 05 करोड़ 04 लाख 44,000 रुपए हैं। वहीं सड़कों के शिलान्यास के मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए मंत्री आलमगीर आलम और सांसद विजय हांसदा का आभार जताया। मंत्री आलमगीर आलम ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा सड़क नहीं छूटेगा, जिसका निर्माण जरुरी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में ग्रामीण सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है। जिस दिन गठबंधन की सरकार बनी, उसी दिन से तय हुआ कि पूरे झारखंड में सड़कों की तस्वीर बदल देना है। प्रदेश के अंदर हर जरुरी सड़कों का निर्माण ही हमारी प्राथमिक रही है।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने सड़कों के निर्माण को लेकर हर तरह से सहमति जताई। मंत्री ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पंचायत भवन या किसी भी जरुरी स्थान तक पहुंचने के लिए सड़कों का होना जरुरी है। इसी सोच के तहत हमारी सरकार ने सड़क निर्माण का कार्य शुरु किया और आज भी निर्माण कार्य का सिलसिला जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए यातायात सुविधा का होना बेहद जरुरी है। अगर सड़कें नहीं बनेगी, उस क्षेत्र का विकास की गति में तेजी नहीं आएगी। इसलिए पूरे झारखंड में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। वहीं राजमहल लोकसभा क्षेत्र के युवा सांसद विजय हांसदा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री आलमगीर आलम का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्होंने सड़कों के निर्माण में ज्यादा ध्यान दिया। सिर्फ राजमहल लोकसभा क्षेत्र ही नहीं, पूरे झारखंड में सड़कों के निर्माण में रिकॉर्ड कायम किया है। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और बिहार से अगर तुलना करें, तो झारखंड सड़क निर्माण के मामले में नंबर एक पर है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि सड़क निर्माण में सहयोग करें। वहीं ठेकेदार गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए काम को पूरा करें। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, प्रदेश सचिव सेमीनूल इस्लाम, सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शाहीन परवेज, मास्टर नूरुल, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बेलाल शेख, मुखिया प्रतिनिधि मो. सलीम शेख, शिक्षक अब्दुल हमीद, शिक्षक अब्दुल हलीम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मुसलोद्दीन शेख, महमूद आलम, उमर फारुक, कार्यपालक अभियंता प्रयाग कुमार सिंह, कनीय अभियंता राकेश कुमार आदि मौजूद थे।
