अमड़ापाड़ा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना से प्रखंड में छह सड़कों का विशेष मरम्मती कार्य का स्थानीय विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने विधिवत शिलान्यास किया। सड़क शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्थानीय ग्ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। शिलान्यास की गई सड़कों में कलाझोर से भिलाई, पीडब्ल्यूडी सड़क से जब्जीतपुर, सालपत्रा स्कूल से बूढ़ी डूबा, अमीरजोला से कोलखीपाड़ा, तिलय पाड़ा रोड और तिलाय पड़ा पहाड़ से डांगापाड़ा पथ का मरमती कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सहायक अभियंता विजय कुमार सिंह, कनीय अभियंता शंकर शाह, जिला परिषद के उपाध्यक्ष अशोक भगत ,वरीय पार्टी के कार्यकर्ता सर्वजीत सिंह, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष भीम सेंट हेंब्रम, मोहम्मद तनवीर, कार्यकर्ता इमरान अंसारी, महफूज अंसारी, सज्जाद अंसारी, सनातन सोरेन सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।शिलान्यास कार्यक्रम में गांव के लोगों ने विधायक को स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया।
मौके पर विधायक ने लोगों को उनकी समस्याओं पर त्वरित निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।