Homeपाकुड़सांसद विजय हांसदा ने मलेरिया प्रभावित गांव का किया दौरा, मरीज के...
Maqsood Alam
(News Head)

सांसद विजय हांसदा ने मलेरिया प्रभावित गांव का किया दौरा, मरीज के परिजनों को पहुंचाई आर्थिक मदद

मुद्दों पर नहीं लाश पर राजनीति कर रही बीजेपी- विजय हांसदा

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

मक़सूद आलम/सागर की रिपोर्ट

पाकुड़। राजमहल लोकसभा सांसद विजय हांसदा ने बुधवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मलेरिया प्रभावित गांव का दौरा किया। उन्होंने बड़ा कुटलो सहित आसपास के कई गांव में जाकर मलेरिया पीड़ित मरीजों से मुलाकात की। उन्हें ढांढस बंधाया और आर्थिक मदद भी पहुंचाई। इस दौरान सांसद ने मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनका हौंसला भी अफजाई किया। सांसद ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकुड़, साहिबगंज और गोड्डा जिले में मलेरिया के फैलने की खबरें आ रही हैं। इस मामले को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीरता से काम कर रही है। तीनों जिला में प्रशासन इलाज की मुकम्मल व्यवस्था कर रही है। प्रशासन और डॉक्टरों की टीम लगातार कैंप भी कर रही है। लिट्टीपाड़ा के बड़ा कुटलो सहित आसपास के 23 गांव को चिन्हित किया गया है। यहां फागिंग किया जा रहा है और लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। मच्छरदानी का वितरण के साथ-साथ छिड़काव की प्रक्रिया लगातार चल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस पर पैनी नजर है। किसी भी हालत में मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इस पर नजर बनाई हुई है। प्रशासन को भी सरकार ने सख्त निर्देश दिया है। यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के एक बड़े नेता लाश पर भी राजनीति कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में वर्तमान में जो स्थिति है, उन्हें मदद की जरूरत है। लेकिन बीजेपी के नेता ऐसे मामलों में भी टूरिज्म कर राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं। विजय हांसदा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 365 दिनों तक नजर नहीं आते। लेकिन जब कहीं घटना घट जाती है तो वहां राजनीति करने पहुंच जाते हैं। अगर राजनीति करना ही है तो लाश पर नहीं, बल्कि मुद्दों पर करें। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार में लोगों को सारी सुविधाएं मिल रही है। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। लिट्टीपाड़ा के इन इलाकों में जहां सड़के नहीं है, वहां सड़कें बनाने का काम होंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के करोड़ों रुपए रोक कर रखा है। यहां तक की पीएम आवास की राशि भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य सरकार की ओर से अबुआ आवास के तहत लोगों को आवास देने का ठान लिया है। मुख्यमंत्री के पलह पर लोगों को आवास, राशन, कपड़ा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए। इससे उन्हें सबक लेना चाहिए। क्योंकि जनता उनकी राजनीति समझ रही है। बीजेपी की राजनीति धर्म और जात पात पर टिकी हुई है। उन्हें मुद्दों से कोई मतलब ही नहीं रहा है।मौके पर जिला सचिव सुलेमान बास्की, जवाहर सिंह,प्रकाश सिंह,उमर फारूख सहित काफी संख्या में झामुमों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments