समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। नगर परिषद की ओर से रविवार को शहर स्थित टीन बांग्ला तालाब की साफ-सफाई की गई। जिसमें नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर संपन्न होगा। इसी के तहत श्रमदान कर तालाब की साफ-सफाई की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे 1 घंटे का श्रमदान के लिए एक तारीख एक घंटा का स्लोगन दिया गया है। नगर परिषद ने इस स्लोगन पर अमल करते हुए अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों से भी भागीदारी निभाने की अपील की गई थी। उन्होंने बताया कि पूरे शहर वासियों ने मिलकर अभियान को सफल बनाया। इसके लिए सभी का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।