समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। लाइफ सेवियर्स ग्रुप ने एक बार फिर समाजसेवा में अपनी जिम्मेदारी को निभाने में कामयाबी हासिल की है। एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन मरीजों को ब्लड मुहैया कराया है। लाइफ सेवियर्स ग्रुप के सदस्यों ने रविवार को तीन मरीजों को उस वक्त ब्लड उपलब्ध कराया, जब मरीजों के परिजनों को कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। परिजन मरीजों को लेकर बेहद चिंतित और परेशान थे। लाइफ सेवियर्स के मीडिया प्रभारी शाहबाज आलम ने बताया कि सदर अस्पताल और एक निजी नर्सिंग होम में तीन-तीन मरीजों को रक्त की आवश्यकता थी। चिकित्सकों के सलाह के बाद परिजन ब्लड की जुगाड़ में तो लग गए, लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं सूझा। परिजनों ने लाइफ सेवियर्स ग्रुप से संपर्क किया। इसके बाद शहबाज आलम ने ग्रुप के सदस्य अंजना गांव के शमीम अख्तर एवं मनीरामपुर के नवाज शरीफ से संपर्क किया। दोनों ने ब्लड देने के लिए हामी भर दी। इसी तरह समूह के सदस्य बच्चू रजक के कहने पर संग्रामपुर के रहने वाले यामिल शेख भी ब्लड देने के लिए राजी हो गए। तीनों ने ब्लड बैंक पहुंचकर मरीजों के लिए रक्तदान किया। इसके बाद मरीजों को ब्लड चढ़ाया गया। मीडिया प्रभारी शहबाज आलम ने बताया कि नवाज शरीफ और यामिल शेख ने पहली बार रक्तदान किया और दोनों ने एक अद्भुत खुशी का अनुभव किया। जिसे समूह के सदस्यों के साथ साझा भी किया। वहीं शमीम अख्तर ने पांचवीं बार रक्तदान किया। तीनों ने आगे भी खुद रक्तदान करने और दूसरों को भी प्रेरित करने की बातें कही। इसमें ग्रुप के सदस्य रमजान शेख ने भी अहम भूमिका निभाया।