नवीन गणेश चौधरी
बरहेट-बरहेट – साहिबगंज हाईवे सड़क पर पंचकठियां गांव के पास रविवार देश राम सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई . जबकि दो लोग घायल हो गए.इस घटना में दूधिया पोखर निवासी कन्हाई मुर्मू उम्र 45 की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है . यह हादसा कैसे हुआ ? यह किसी को भी नहीं मालूम है ? लेकिन लोगों को आशंका है कि यह घटना बाइक से टक्कर मारकर हुई है . हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है . हालांकि इलाज के लिए दो लोगों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है . डॉ संतोष ने बताया कि प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल को रेफर किया जा रहा है .