अबुल क़ासिम@समाचार चक्र
पाकुड़। ऑनलाइन वोटिंग का परिणाम से परिवर्तन का संकेत साफ-साफ मिल रहा है। लोगों का जबरदस्त समर्थन परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है। उक्त बातें युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कही है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दो-दो बार ऑनलाइन वोटिंग कराया गया। जिसमें दोनों बार मुझे भरपूर समर्थन मिला। लोगों का प्यार देखने को मिला। अजहर इस्लाम ने कहा कि ऑनलाइन वोटिंग के कंपटीशन में पूर्व मंत्री, विधायक एवं पूर्व विधायक को भी शामिल किया गया। लेकिन उन दिग्गज नेताओं को भी मुंह की खानी पड़ रही है। दो-दो बार ऑनलाइन वोटिंग में दोनों दिग्गजों को जनता ने जगह नहीं दी है। दोनों नेता दूर-दूर तक मुकाबले में नहीं दिख रहे हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि यह सब साफ दर्शाता है कि पाकुड़ की जनता परिवर्तन चाहती है। पाकुड़ की जनता इन नेताओं से ऊब चुकी है। नेताओं की झूठी और खोखले वादों से तंग आ चुके हैं। इन नेताओं के झूठे आश्वासन से जनता परेशान है और अब परिवर्तन चाह रहे हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि ऑनलाइन वोटिंग में यह नेता लगातार पीछे रहे हैं। धरातल पर भी यही स्थिति है। मैं कहीं भी जा रहा हूं, इन नेताओं की भी चर्चा होती है। लोगों का साफ कहना है कि इन नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ पाकुड़ की जनता को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। लेकिन अब जनता जाग चुकी है और उन्हें विकल्प के तौर पर युवा नेता मिल गया है। अजहर इस्लाम ने कहा कि लोगों ने मुझे जो जानकारी दी है, इन नेताओं की पोल खुल गई है। अजहर इस्लाम ने कहा कि जिन नेताओं ने पानी और बिजली जैसे बेहद ही जरूरी समस्याओं का समाधान नहीं किया, उन नेताओं से क्या उम्मीद रख सकते हैं। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था, रोजगार का जरिया सब कुछ खत्म कर दिया है। आने वाले समय में नेताओं को जनता जवाब देगी। अगर मैं विधायक बना तो लोगों की सबसे अहम और पहली जरूरत को मजबूत बना देंगे। पानी, बिजली की समस्या दूर होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के माध्यम को मजबूत किया जाएगा। अजहर इस्लाम ने कहा कि ऑनलाइन वोटिंग में जनता के समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। लोगों से अपील करता हूं कि चुनाव में मेरा साथ दें। निश्चित रूप से आपको परिणाम भी देखने को मिलेगा।