Homeपाकुड़पाकुड़ पॉलिटेक्निक ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रक्तदान शिविर का किया...
Maqsood Alam
(News Head)

पाकुड़ पॉलिटेक्निक ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत रक्तदान शिविर का किया आयोजन 

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-पॉलिटेक्निक पाकुड़ में राष्ट्रपिता गाँधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल,सिविल सर्जन, पाकुड़ ने किया।श्री टेकरीवाल ने अपने उद्घाटन भाषण में पाकुड़ पॉलिटेक्निक द्वारा की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के रक्तदान शिविर अधिक से अधिक आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि पाकुड़ पॉलिटेक्निक विनम्रतापूर्वक सामाजिक प्रगति की दिशा में कार्य कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी रक्तदाताओं,चिकित्सकों/कर्मचारियों तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।रक्तदान में स्वयंसेवकों का नेतृत्व कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० ऋषिकेश गोस्वामी,प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र और परीक्षा नियंत्रक अमित रंजन ने किया। सुबह 10 से शाम 2 बजे तक चले इस शिविर में करीब 100 से भी ज्यादा बच्चों सहित कॉलेज के स्टाफ़/फैकल्टी ने भाग लिया। इस दौरान 20 यूनिट रक्तदान हुआ। संस्थान के निदेशक अभिजीत कुमार और शासी निकाय की सदस्य रेणुका यशस्वी दोनों नियमित रक्तदाता हैं और महादान के रूप में रक्तदान में विश्वास रखते हैं। अभिजीत कुमार ने कहा कि रक्तदान एक महान काम है तथा रक्तदान शिविर का आयोजन हमारे लिए खुशी व गर्व की बात है। कॉलेज प्रबंधन भविष्य में भी इसी तरह के रक्तदान शिविर के आयोजन करता रहेगा । हम अपने छात्रों को सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने और देश के युवाओं के बीच रक्तदान अभियान की मजबूत आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने में विश्वास करते हैं। यह निश्चित रूप से भारत में रक्त की कमी की समस्या को हल करने का एक अच्छा तरीका है।रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले डॉक्टरों ने बताया कि लोगों में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती,बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।कॉलेज के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी निखिल चंद्र ने सबसे पहले रक्तदान कर इस शिविर का शुभारंभ किया। इसके पश्चात कॉलेज के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक एवं शिक्षकों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाई।संस्थान के छात्र सिद्धार्थ सिंह, आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार, अमन कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य कई छात्रों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और भविष्य में भी रक्तदान करते रहने की बात कही। शिक्षकों एवं कर्मचारियों में निखिल चंद्र, सोमेन दत्ता, राहुल श्रीवास्तव, हंसराज साह, पुरुषोत्तम झा सहित अन्य ने भी रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments