समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी और संघमित्रा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। संघमित्रा के कप्तान अर्जित मंडल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संघमित्रा की टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 195 रन बनाए। विकास साहा ने अर्ध शतकीय पारी खेली। जबकि पाकुड़ स्पोर्ट्स अकादमी के गेंदबाज अख्तरुल ने 4 विकेट, समसूद विश्वास रिक ने 3, कप्तान रोहित महतो ने 2 और श्याम सिंह ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम ने 31वें ओवर में 196 रनों के लक्ष्य को पूरा कर लिया। पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से निखिल दास ने शानदार 78 रन एवं कप्तान रोहित महतो ने नाबाद 62 रन की बेशकीमती पारी खेली। फाइनल का मैन ऑफ द मैच निखिल दास को घोषित किया गया। अंपायरिंग की भूमिका अर्जुन सिंह और सरोज सिंह ने निभाई। वहीं दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में ड्रीम स्कूल क्रिकेट द्वारा आयोजित अंडर- 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी अंडर- 14 की टीम ने साहिबगंज की अंडर- 14 टीम माही स्पोर्ट्स की टीम को फाइनल मैच में 46 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस फाइनल मुकाबले में पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी के बल्लेबाज सुमित सिंह ने शानदार 63 रन बनाए। गेंदबाजी में पाकुड़ स्पोर्ट्स अकादमी के गेंदबाज मणिराज ने 4 रन देकर 5 विकेट हासिल किया। मणिराज को फाइनल का मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी घोषित किया गया। वहीं सुमित सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के साथ-साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज घोषित किया गया। पाकुड़ स्पोर्ट्स एकेडमी अंडर- 14 की कप्तान सृष्टि हांसदा एवं टीम मैनेजर पिंकू मंडल थे।
