Homeपाकुड़शौर्य जागरण रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत
Maqsood Alam
(News Head)

शौर्य जागरण रथ यात्रा का लोगों ने किया भव्य स्वागत

दुमका से पाकुड़िया के रास्ते जिला में किया प्रवेश

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

फ़ोटो-स्वागत में महिलाएं, सोर्स-समाचार चक्र

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड -अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मंदिर के उद्घाटन व प्राणप्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के द्वारा पूरे देश में शौर्य जागरण रथ निकाली जा रही है और इसी के निमित्त विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के द्वारा निकाली गई शौर्य जागरण रथ दुमका से शुक्रवार देर शाम को पाकुड़िया के रास्ते जिला में प्रवेश किया। रथ का भव्य स्वागत पाकुड़िया प्रखंड के बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और राम भक्तों ने पूरे जोश के साथ किया।वहीं रथ में मौजूद साध्वी लाडली शरण,साध्वी प्रिया शरण, संथाल परगना मातृ शक्ति प्रमुख शशि जी रथ यात्रा की उद्देश्यों की जानकारी दी। साथ ही श्री राम जन्मभूमि में निर्माण हो चुके मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने को लेकर लोगों को आमंत्रित किया। पाकुड़िया के बाद रथयात्रा महेशपूर प्रखंड मुख्यालय पहुंची जहां देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा रथ में विराजमान भगवान की प्रतिमा का लोगों ने दर्शन किया। वहीं शनिवार को रथ यात्रा शहरग्राम के रास्ते पाकुड़ जिला मुख्यालय में प्रवेश किया। वहीं जिला मुख्यालय में प्रवेश करने से पहले रथ यात्रा का स्वागत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई अनुषांगिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने किया। स्वागत करने के बाद मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने रथ को शहरकोल स्थित दुर्गा मंदिर ले आए जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ का स्वागत करते हुए रथ में रखे प्रतिमा का पूजन व दर्शन किया। वहीं इसके बाद रथ शहर भ्रमण किया और इस दौरान शहर के भगतपाड़ा मंदिर, महाकाल मंदिर, ठाकुरबाड़ी मंदिर ,दूधनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ के लिए रथ को रोका गया। रथ के आगमन को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह देखा गया। बड़ी संख्या में महिला, पुरुष,बुजुर्ग युवा,युवतियां और बच्चों ने जयकारा लगाते हुए रथ का दर्शन और पूजन किया। रथ में सवार वक्ताओं ने इस दौरान नगर वासियों को संबोधित भी किया और राम जन्मभूमि के महत्व से लोगों को अवगत करवाया। वक्ताओं ने कहा कि सैकड़ो वर्षों से चले संघर्ष के बाद एक बार पुनः हम लोगों के आराध्य देव भगवान श्री राम के जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण हो चुका है और जल्द ही मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। मंदिर के उद्घाटन और प्रतिष्ठा में पूरे विश्व से लोग पहुंचेंगे और इस अवसर पर हम लोगों को भी वहां पहुंचकर अपने भागीदारी सुनिश्चित करना है। वक्ताओं ने सभी लोगों को राम जन्मभूमि आने का निमंत्रण दिया। वहीं शहर का भ्रमण करने के बाद रथ जिला के हिरणपुर की ओर प्रस्थान किया। वही मौके पर मौजूद विहिप के जिला मंत्री अरविंद घोष ने कहा की शौर्य जागरण रथ दुमका से पाकुड़ जिला में प्रवेश किया और पाकुड़ जिला का भ्रमण करने के बाद रथ लिट़्टीपाड़ा के रास्ते साहिबगंज के लिए प्रस्थान करेगी। साहिबगंज जाने से पूर्व लिट़्टीपाड़ा  में एक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के सफल आयोजन में सभी लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाया है। रथयात्रा के दौरान बजरंग दल के जिला संयोजक सनातनी मोनू,संदीप कुमार,दिवाकांत मंडल,उदय सिंह,अशोक कुमार वर्मा,विजय जायसवाल, राम यादव,सत्य सनातन संस्था के अध्यक्ष रंजीत चौबे,सागर जी, विद्यार्थी परिषद के अमित साह, नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा, प्रसन्न शंकर मिश्रा,जवाहर सिंह,रतन भगत,पंकज साह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई रथ पुनः लिट्टीपाड़ा धरमपुर होते हुए साहिबगंज में प्रवेश करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments