Homeपाकुड़अमड़ापाड़ा में पेट्रोल पंप की हुई शुरुआत, लोगों में खुशी
Maqsood Alam
(News Head)

अमड़ापाड़ा में पेट्रोल पंप की हुई शुरुआत, लोगों में खुशी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

add

अमड़ापाड़ा। इस कोल नगरी में गुरुवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेसन लिमिटेड का नया रिटेल आउटलेट मेसर्स आदित्य फ्यूएल स्टेसन का शुभारंभ हुआ। पीपीएल मोड़ और राजा गैरेज के बीच पाकुड़ जानेवाली कोल लिंक रोड पर स्थित इस पेट्रोल पंप ने गुरुवार से लोगों को अपनी सेवाएँ देनी शुरू कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र वासियों को यहां दशकों से एक पेट्रोल पंप के खुलने का इंतजार था। इसमें अतिशयोक्ति नहीं कि इस पेट्रोल पंप के शुरू होने से 20-25 किमी की परिधि में निवास करने वाले लोगों को आसानी हुई है। हल्के-भारी अथवा दोपहिया वाहन मालिकों को सुविधा मिलेगी। उल्लेखनीय है कि जरूरतमंदों को पेट्रोल अथवा डीजल के लिए महेशपुर, हिरणपुर या काठीकुंड जाना पड़ता था। अब सबों को यह सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।आदित्य फ़्यूएल स्टेसन के ऑनर संतोष गुप्ता ने बताया कि पंप के ओपनिंग से आमोखास जनता को राहत मिलेगी। उन्हें उचित मूल्य पर उचित मात्रा में शुद्ध इंधन उपलब्ध होगा। पंप का उद्घाटन एक शानदार समारोह के बीच विधिवत पूजा-पाठ अथवा धार्मिक कृत्यों के संपादन के साथ हुआ।उद्घाटनोपरांत सामुहिक स्वरूचि भोज का भी आयोजन हुआ। बहरहाल, पंप की शुरुआत पर अमड़ापाड़ा वासियों ने प्रसन्नता जाहिर किया है । इस दौरान डीबीएल, बीजीआर, डब्लूबीपीडीसीएल के वरिय-कनिय अधिकारी, प्रबुद्ध नागरिक सहित अमड़ापाड़ा के आमोखास लोग मौजूद थे।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments