समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-मालपहाड़ी ओ0पी0 अन्तर्गत सुंदरापहाड़ी स्थित अजहर स्टोन वर्क के क्रशर में पश्चिम बंगाल के दो चोर को चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है.दोनों चोर को पुलिस ने जेल भेज दिया है.उल्लेखनीय है की पिछले 15 दिन से उक्त क्रेशर बंद पड़ा हुआ था. दोनों चोर दोपहर 11:00 बजे क्रेशर में घुसकर चोरी कर रहा था.जिसे पुलिस ने गुप्त सुचना पर पकड़ लिया है.चोरों की पहचान पश्चिम बंगाल के फरक्का थाना क्षेत्र के लालमाटी मदरसा गांव के रहने वाले हासिम शेख पिता जाकिर शेख एवं वहीदुल शेख पिता इनामुल शेख के रूप में पहचान की गई है.उपरोक्त जानकारी मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु उपाध्याय ने दी है.