समाचार चक्र संवाददाता डेस्क
कोटालपोखर-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अलग अलग नामों से आपत्तिजनक पोस्ट मामले में कोटालपोखर पुलिस और टेक्निकल टीम रेस हो गई है.वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम सहित कोटालपोखर के प्रबुद्ध लोग,पत्रकार,समाजसेवी एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पर आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट मामले को लेकर मकसूद आलम ने अमित साह नामक फर्जी फेसबुक आईडी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.श्री आलम ने एक दर्जन फर्जी फेसबुक आईडी की भी जाँच की मांग की है जो एक्टिव है.उन्होंने कहा कुछ आसमाजिक और आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक और निराधार पोस्ट किया जा रहा है.यहाँ तक की ओरिजिनल आईडी धारक को टैग भी किया जा रहा है.फर्जी आईडी चलाने वाले एकाध को छोड़कर सभी कोटालपोखर बाजार के हैँ.वहीं अमित साह नामक फर्जी आईडी वाले युवक ने पुलिस के डर से सभी पोस्ट को डिलीट करते हुए नाम चेंज करते हुए समाजसेवी रख लिया है.यहाँ तक की अड्रेस दमदम कर लिया है.हालांकि टेक्निकल टीम का कहना है सात दिनों का डाटा निकाला जा रहा है.वे कही भी रहेगा पुलिस से बचना मुश्किल है.ऐसे लोगों से सिर्फ पत्रकार या एक व्यक्ति को खतरा नहीं है बल्कि पुरे समाज को खतरा है.कोटालपोखर में कुकुरमुत्ते की तरह फर्जी आईडी बनाकर शरीफ लोगों का मान सम्मान को ठेस पहुँचाया जाता है.पुलिस का कहना है की एक व्यक्ति को पकड़ाने के बाद सभी पर्दे के पीछे छुपे मास्टरमाइंड सामने आ जायेंगे.