समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बाबूधन मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार शपथ लेने पर बधाई दी है। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह हर भारतीय को गौरांवित करता है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का तीसरा कार्यकाल खास उपलब्धियों से भरा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसान और गरीबों का हितैषी बताया। उन्होंने कहा कि मोदी जी किसान और गरीबों के हितैषी हैं। प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण के महज 16 घंटे में ही किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर साइन कर दिया। इसके जरिए किसानों के लिए 20,000 करोड रुपए की राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश के 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने कहा कि तीसरे कार्यकाल की शपथ लेते ही मोदी जी ने 2 करोड़ गरीबों को घर देने का ऐलान किया है। यह वाकई में मोदी जी के किसान और गरीबों के प्रति खास लगाव और प्रेम को दर्शाता है। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले किए जाने वाले काम की लिस्ट में पीएम आवास योजना को रखा है। जिसके जरिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 करोड़ अतिरिक्त घरों को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता में करीब 50 फीसदी का इजाफा भी देखने को मिल सकता है। भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा से देश हित में काम किया है। अपने पिछले दो कार्यकाल में विश्व भर में भारत का मान बढ़ाया है। आर्थिक रूप से देश को मजबूत बनाने का काम किया है। आने वाले समय में देश का नाम और भी ऊंचा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। निश्चित रूप से अगले पांच साल में खास उपलब्धियां देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।