समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर-बाजार स्थित डाक बंगला परिसर में दुर्गा पूजा के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से गुरुवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्धघाटन जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत,सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित, एसडीपीओ अजित कुमार विमल,समाजसेवी सह पत्थर व्यवसायी लुत्फ़ल हक,हिरणपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि,लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी अरुणिमा बागे, समिति के अध्यक्ष दीपक साहा सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन के पश्चात समाज सेवा में बेहतर कार्य करने को लेकर सावर्जनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फ़ल हक को मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।अबतक किये गए समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।उद्घाटन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहुंची प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव ने एक से बढ़कर एक भजन व भोजपुरी गीतों की प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर सभी श्रोता झूमने पर मजबूर कर दिया। श्रोताओं ने रात भर सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम की शुरुआत गायक निहाल मिश्रा ने गणेश वंदना से की। उसके बाद भोजपुरी स्टार अनुपमा यादव स्टेज पर पहुंची और तेरे दर पर ओ मेरी मईया… दिल ना लगईह फेरु जान अईह, अब जा जा जा जान भुला जईह… सहित एक के बाद एक कई गाने गाएं। इसके अलावा भोजपुरी गीतों पर नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई। जहां गायिका अनुपमा यादव ने सुर में सुर मिलाकर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्वीटी नाद ने भी अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया। उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व पिछले दिनों मिनी डांस प्रतियोगिता में हुए विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर सामिति के नारायण भगत,जयकिशन भगत,रविन्द्र भगत,रंजीत भगत,अजय यादव,अमित सिन्हा,लड्डू,उत्तम,संजय,मुन्ना, राजीव,विशाल,मिलन, चंदन,अंकित, महानन्द, रघु, दीपक, राजेश आदि मौजूद थे।
