अमड़ापाड़ा। नव वर्ष पर राष्ट्रीय जनता दल ने एक वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन स्थानीय डाक बंगला परिसर में किया।
इस सम्मेलन में प्रखंड के बासमती , अमीरजोला , पाडेरकोला , कालाझोर , अमड़ापाड़ा सहित विभिन्न गांव व पंचायत के महिला – पुरुष कार्यकर्ता , पार्टी पदाधिकारी एवं समर्थक शामिल हुए । मुख्यतः मौजूद जिलाध्यक्ष महावीर मड़ैया ने सबों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया। सदस्यता अभियान और पार्टी के सांगठनिक विस्तार पर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष ने खुले मंच से लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि यहां डीबीएल और बीजीआर जैसी दो – दो कोल कंपनियां काम कर रही हैं। किंतु , कंपनी प्रबंधन जरूरतमंदों की तकलीफों से बेखबर है। क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की नितांत कमी है। बेरोजगारी चरम पर है। युवा हताश हैं। मजदूर – किसान की दशा दयनीय है। आदिवासी रोजगार की तलाश में रोज पलायन कर रहे हैं। लोग अंतहीन समस्याओं के बीच जीवन बसर कर रहे हैं। परंतु, इन सक्षम कोल कंपनियों को जनहित में जो करना चाहिए नहीं कर रही है। सम्मेलन में पेयजल, सड़क , पेंशन, रासन कार्ड न होने , आवास लाभ न मिलने आदि से जुड़े बिंदू भी सामने आए।

जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निदेशित करते हुए कहा कि आप जनसामान्य के संपर्क में रहें और उनकी समस्याओं के पर गंभीर रहें। उन्होंने यह भी कहा कि आपलोग जागरूक बनें और अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीखें। सरकार जनकल्याण और उत्थान के लिए दर्जनों योजनाएं चला रही है। अगर आप नहीं जागेंगे तो अपने अधिकारों को खो देंगे। जिलाध्यक्ष ने सम्मेलन में महिला एकता पर बल दिया । बोधीनाथ पाल, मंगल जी , चंद्रिका देहरिन , मनोज मड़ैया , दीपा जी , विनोद ठाकुर , अरुण पाल आदि अन्य वक्ताओं ने भी इस दौरान अपने विचार खुल कर रखे। राजद को जनता का हमदर्द बताया। कुल मिलाकर यह सम्मेलन और मिलन समारोह सफल रहा।
मौके पर मनोज ठाकुर , प्रकाश ठाकुर , तरेशा टुडू सहित सैकड़ों पार्टी समर्थक , कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
जदयू के विधान सभा प्रभारी ने थामा राजद का दामन
कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान राजद की विचारधारा से प्रभावित होकर जदयू के अहम पद पर आसीन विस प्रभारी मारकुस सोरेन राजद में शामिल हुए । इनके अलावे प्रोमिला मरांडी और सीमा मूर्मू ने भी राजद का दामन थामा। पुष्प की माला पहनाकर जिलाध्यक्ष ने सबों को पार्टी में योगदान कराया। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल जिंदाबाद , लालू यादव और तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे।