समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। सदर प्रखंड के संग्रामपुर कमरुल होदा मदरसा में चावल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने बुधवार की शाम जमकर हंगामा किया। मदरसा में सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने हेड मौलवी मोतिउर रहमान पर चावल की कालाबाजारी का आरोप लगाया। हेड मौलवी के अपने ही भतीजे से एमडीएम योजना का चावल बेचने का लगाया। ग्रामीणों ने हेड मौलवी मोतिउर रहमान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ग्रामीणों ने चावल के गोदाम में भी जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआई लियाकत अली भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत करने की कोशिश की। इधर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल के आदेश पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज भी मदरसा पहुंचे। उन्होंने मदरसा पहुंचकर मामले की जानकारी ग्रामीणों से ली। वहीं गोदाम में दूसरी बोरियों में रखें चावल का जायजा लिया। उन बोरियों को भी जांच पड़ताल की बात कही। जिला शिक्षा अधीक्षक ने तत्काल गोदाम को सील भी कर दिया। आगे इसकी गहराई से जांच होगी। मदरसा में मध्यान्ह भोजन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए कई बोरी चावल अलग से दूसरी जगह रखा गया। ताकि मदरसा में मध्यान्ह भोजन प्रभावित नहीं हो। हालांकि इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक को ग्रामीण के विरोध का भी सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का साफ कहना था कि मामले में कार्रवाई जरूर होना चाहिए। वहीं मदरसा में कुछ युवाओं ने कहा कि हम लोग क्रिकेट खेल रहे थे। इसी दौरान तीन-चार लोग मोटरसाइकिल से आए और सीधे गोदाम में घुस गए और दूसरे प्लास्टिक की बोरियों में चावल भरने लगे। गोदाम में तोलने वाली मशीन भी लाया गया था। मशीन में तोल कर बोरियों में चावल भरा जा रहा था। युवाओं ने बताया कि जब हम गोदाम पहुंचे तो मौजूद तीन-चार लोगों ने हमें पैसे का लालच देकर चुप करने की कोशिश भी की। लेकिन हमने साफ कह दिया कि यह गंभीर मामला है और घटना जांच का विषय है। प्रशासन से जांच की मांग करते हैं। वहीं मदरसा में ग्रामीण की हंगामा की सूचना अधिकारियों से लेकर दूर-दूर तक पहुंच गई। काफी देर तक हंगामा चला और अधिकारियों के पहुंचने के बाद ग्रामीण थोड़े शांत हुए। इधर हेड मौलवी मोतिउर रहमान का कहना था कि नव प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला से चावल उधार लिया गया था। जिसे देने के लिए ही चावल ले जाया जा रहा था। इसी बीच ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल को सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज को मामले की गहराई से जांच करने का आदेश दिया है। इधर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज्य ने कहा कि मामला कहीं ना कहीं सही प्रतीत हो रहा है। यह मामला बेहद ही गंभीर है। तत्काल गोदाम को सील कर दिया गया है। हेड मौलवी पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।