समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-शहर के कृष्णापुरी कॉलोनी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को ध्यान में रखते हुए”समृद्धि पब्लिक स्कूल” का उद्घाटन प्रदेश महासचिव रामरंजन कुमार सिंह एवं भागीरथ तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।उद्घाटन समारोह में जिले के शिक्षाविद,शिक्षण संस्थान से जुड़े एवं झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जिला इकाई पाकुड़ के जिलाध्यक्ष गब्रियल मुर्मू,जिला सचिव राजकुमार भगत,पूर्व जिलाध्यक्ष जय दत्ता सहित कृष्णापुरी कालोनी के विद्वान अभिभावकगण उपस्थित थे। समृद्धि पब्लिक स्कूल के निदेशक सह प्रधानाध्यापिका राखी राय ने कही कि कृष्णापुरी कालोनी एवं श्यामनगर में प्राथमिक विद्यालयों की कमी थी,स्थानीय परिवार एवं शिक्षाविद के सलाह और प्रेरणा एवं शिक्षा क्षेत्र से जुड़े विद्वानों के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से विद्यालय प्रबंधन समिति का निमार्ण कर इस संस्थान को सभी शिक्षाविदों के समक्ष एकनिष्ठ संकल्प के साथ शुभारम्भ किया । स्थानीय बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ-साथ शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार किया जा सके।बतौर मुख्यातिथि रामरंजन कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं व्यक्तिगत रुप से शिक्षा के प्रति समर्पण के साथ प्रदेश में अनेकों शिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया और आज के समय में सभी विद्यालय उच्च कोटि की शिक्षा के साथ ख्यातिप्राप्त कर रहे हैं । लेकिन मुझे विश्वास है कि इस संस्थान के द्वारा निश्चित रुप से बच्चों का काया कल्प होगा।डॉ मनोहर कुमार ने कहा कि शिक्षा ही हमारे व्यक्तित्व की रचना में सहायक सिद्ध होता है।समाजसेवी भागीरथ तिवारी ने कहा कि शिक्षा से समृद्धि का प्रयाण संभव है,तभी समृद्धि पब्लिक स्कूल का नाम सार्थक होगा।मुहल्ले के सभी महानुभावों से अनुरोध किया कि वे समृद्धि पब्लिक स्कूल में बच्चों का नामांकन करायें और विद्यालय को समृद्धि की ओर अग्रसर होने में सहायक बनें।मौके पर मिथिलेश कुमार सिन्हा,प्रमोद कुमार सिंह, गब्रियल मुर्मू,जय दत्ता,संजय कुमार शुक्ला ने अपने अपने विचार रखते हुए पूर्ण सहयोग देने का अश्वासन दिया। संरक्षक बिजया राय ने धन्यवाद ज्ञापित विद्यालय प्रबंधन समिति को अपना आशीर्वाद दिया।उक्त अवसर पर जिले के ब्रजेश पाठक,संजय दूबे,अमित गुप्ता, मुकेश भगत,मनीष कुमार,पुष्पा झा सहित दर्जनों अभिभावक, शिक्षाविद उपस्थित थे।मंच संचालन निदेशक राखी राय ने की ।