समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। आगामी सोमवार से स्कूलों में सभी कक्षाओं का संचालन नियमित रूप शुरू हो जाएगा। यह आदेश स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) और निजी स्कूलों के लिए जारी किया है। उल्लेखनीय है कि गत 29 अप्रैल को राज्य में भीषण गर्मी और लू की वजहों से छात्रों के स्वास्थ्य पर प्रभाव की संभावनाओं को देखते हुए कक्षा केजी से आठ तक के छात्रों के लिए अगले आदेश तक छुट्टी कर दी गई थी। वहीं कक्षा आठ से उपर के छात्रों के लिए सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक संचालित किया जा रहा था। इधर मौसम को बदलाव को देखते हुए पूर्व की तरह कक्षाओं के संचालन का आदेश जारी किया गया है।