ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। दीपक रजक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शनिवार को स्थानीय प्लस टू हाई स्कूल ग्राउंड पर हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम ने रिबन कटिंग कर किया। गेम आरंभ होने से पूर्व दीपक रजक की फोटो पर सबों ने पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दिया। स्व रजक की मां और अर्द्धांगिनी ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित किया। टूर्नामेंट की शुरुआत राष्ट्र गान के साथ और अतिथियों को बुके भेट कर हुआ। टूर्नामेंट के सफल आयोजन को ले मुख्य अतिथि एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम ने एसीसी को शुभकामना दिया। कहा कि लगातार चौथी बार यहां टूर्नामेंट का सफल आयोजन प्रशंसनीय है। मजबूर लोगों के बीच लाचार लोगों के कंबल का वितरण एक सराहनीय सामाजिक व मानवीय पहल है। उन्होंने शिक्षक दीपक के जीवन वृत्त पर भी दो शब्द रखा।
गिरिडीह और महेशपुर टीम के बीच टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
शनिवार को गेम का शुभारंभ गिरिडीह और महेशपुर टीम के बीच हुई। महेशपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। गिरिडीह की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए कल 6 विकेट खोकर 214 रन बनाकर जीत के लिए महेशपुर टीम के समक्ष 215 रन का लक्ष्य रखा । किन्तु महेशपुर की टीम 188 रन पर ही ही सिमट गई। गिरिडीह टीम के साकेत केडिया को मैन ऑफ द मैच का शील्ड टूर्नामेंट के अध्यक्ष के संजय रजक के हाथों सौंपा गया। गिरिडीह टीम की ओर से लक्ष्मण यादव ने सबसे अधिक 55 रन बनाए। सोमवार को इस टूर्नामेंट का अगला मैच दुमका और अमड़ापाड़ा टीम के बीच खेला जाएगा।
जरूरतमंद गरीबों के बीच बांटे गए कंबल
श्रद्धांजलि सभा के उपरांत टूर्नामेंट आरंभ होने से पूर्व दीपक रजक की स्मृति में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम व इंस्पेक्टर सह थाना इंचार्ज गोपाल कृष्ण यादव के हाथों कंबल का वितरण किया गया।
ये थे मौजूद
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार कार्तिक रजक , संजय भगत, संतोष रजक, विजय भगत, सरोज मंडल, मंटू भगत, किंकर लाडला, दीपंकर भगत, प्रेम रजक, नरेश साह के अलावे दर्जनों ग्रामीण व सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।