Homeपाकुड़समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने जरूरतमंदो में बाँटे लुंगी और साड़ी
Maqsood Alam
(News Head)

समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने जरूरतमंदो में बाँटे लुंगी और साड़ी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। पाकुड़ के मशहूर समाजसेवी लुत्फ़ल हक के सौजन्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का शाखा ने साढ़े तीन सौ गरीबों के बीच वस्त्र दान किया गया।

विज्ञापन

Drona

उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी लुत्फ़ल हक़, फरक्का थाना प्रभारी नीलोतपल मिश्रा, जंगीपुर कोर्ट के वरीय अधिवक्ता रबीउल आलम, ईमरान अली, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी मौजूद थे। वस्त्र वितरण में साड़ी, लुंगी, चादर, टोपी और कंबल दिया गया।

विज्ञापन

add

लुत्फ़ल हक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया सुचना मिली थी की फरक्का थाना क्षेत्र के कुछ गांव में काफ़ी निर्धन और लाचार लोगों को साड़ी, लुंगी, चादर के अलावे ऊनि टोपी और कंबल की आवश्यकता है। हमने तुरंत स्थानीय क्लब के युवा को वस्त्र वितरण करने का आग्रह किया।

विज्ञापन

polytechnic

उल्लेखनीय है की समाजसेवी लुत्फ़ल हक द्वारा लगातार पाकुड़ जिले के अलावे बड़हरवा और पश्चिम बंगाल के फरक्का और शमसेरगंज थाना क्षेत्र में लगातार समाजसेवा का काम कर रहे है। यहाँ तक की भूखे और गरीबों को भोजन भी कराते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments