समाचार चक्र संवाददाता
अमड़ापाड़ा। स्थानीय सह क्षेत्रीय समस्याओं के सरकारी व प्रशासनिक निदान की मांग को ले बुजुर्ग सामाजिक कार्यकर्ता नरेशकान्त साह पुनः धरने पर बैठ गए हैं। दुर्गा मंदिर के समीप धरने पर बैठे श्री साह ने बताया कि प्रकृति विहार का जीर्णोद्धार सह सन्दर्यीकरण यहां वर्षों से लंबित है। एक सामुदायिक विवाह स्थल का निर्माण नहीं हो पा रहा है। बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। अमड़ापाड़ा एक व्यावसायिक केंद्र है। यहां दो-दो कोल ब्लॉक वर्तमान में संचालित हैं। किंतु, रेलवे कनेक्टिविटी पर कोई पहल नहीं हो रहा है। इन सभी मांगों पर जबतक सरकार व प्रशासन ठोस पहल नहीं करेगी। धरना व अनशन जारी रखेंगे। कहा कि मैंने जनहित केअपने इस कार्यक्रम की जानकारी जिला व स्थानीय प्रशासन को दे दिया है।
टोटो की छत पर धरने पर बैठे बुजुर्ग समाजसेवी
बुजुर्ग समाजसेवी श्री साह के धरने का अंदाज इस दफा कुछ अलग है। वो टोटो की छत पर बैठ जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। पूछे जाने पर कहा कि 21 से 23 अगस्त तक अस्थायी धरने पर हूं। आठ बजे सुबह टोटो से आना और रात आठ बजे अपने आशियाने में पहुंच जाना है। प्रशासनिक पहल न होने पर 24 तारीख से अनवरत अनशन शुरू कर दूंगा।