समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी रंजन कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित सभी कांडो की बारी-बारी से समीक्षा किया। साथ ही अतिरिक्त सिरिस्ता अभिलेखों एवं पंजियों का अवलोकन किया। एसपी ने अभिलेखों का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि पुराने केस के निष्पादन में तेजी लाएं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कोर्ट द्वारा जारी कुर्की-जब्ती मामले में भी पुलिस को जल्द कार्रवाई कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया। उन्होंने ने थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी के कांडों पर अंकुश लगाने को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया। थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को चुस्ती एवं मुस्तैदी के साथ रात्रि एवं दिवा गस्ती में तेजी लाने, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एंटी क्राइम वाहन जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। इससे पूर्व एसपी को थाना के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी आर्यन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।