Homeपाकुड़दो इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया इधर से...
Maqsood Alam
(News Head)

दो इंस्पेक्टर समेत 14 पुलिस पदाधिकारियों को एसपी ने किया इधर से उधर

पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी का पढ़ाया पाठ

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने 2 इंस्पेक्टर और 14 पुलिस पदाधिकारी को इधर से उधर कर दिया है.एसपी ने बताया की विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिले के दो पुलिस इंस्पेक्टर और चौदह पुलिस पदाधिकारियों बदल दिया गया है. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर अनूप रौशन भेंगरा को नगर थाना प्रभारी के अलावे अतिरिक्त प्रभार मुफ़्फ़ासिल प्रभाग में रहेंगे,पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ठाकुर को मुफ़्फ़ासिल प्रभाग से लिट्टीपाडा प्रभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावे पुलिस अवर निरीक्षक अनूप कुमार सिंह को चुनाव कोषांग से नगर थाना,नागेंद्र कुमार को महेशपुर थाना से नगर थाना,ओम प्रकाश को महेशपुर से नगर थाना,अरुण कुमार राम को नगर थाना से महेशपुर थाना,दीपक कुमार को चुनाव कोषांग से हिरणपुर थाना,सुरेन्द्र कुमार मोची को जिला नियंत्रण से महेशपुर थाना,विजविनक्स कुजूर को प्रभारी कोर्ट मालखना से कोर्ट एवं जुडीसियल कॉलोनी,पुनारिक ठाकुर को मालपहाड़ी से प्रभारी कोर्ट मालखाना,पुरुषोत्तम लांगुरी को कोर्ट सुरक्षा से मालपहाड़ी ओपी,अशोक प्रसाद यादव सहायक अवर निरीक्षक को चुनाव कोषांग से हिरणपुर थाना सीरिस्ता,अनील कुमार सिंह को रद्दीपुर ओपी से मुफ़्फ़ासिल थाना सीरिस्ता,अमरनाथ राम को सिमलोंग ओपी से हिरणपुर,प्रेम मुर्मू को ज्यूडिसियल कॉलोनी से रद्दीपुर ओपी,रविन्द्र कुमार को हिरणपुर थाना से जिला नियंत्रण कक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.एसपी ने सभी पुलिस अधिकारीयों को अपने कर्तब्य का पालन ईमानदारी पूर्वक करने का निर्देश दिया है.कहा की पुलिस आमजनता के बीच बेहतर रिश्ता बनाये ताकि आमजनता और पुलिस के बीच जो दूरियां हो उसे खत्म किया जा सके.

नगर थाना प्रभारी के रूप में अनूप रौशन भेंगरा ने लिया पदभार….

डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन से शुक्रवार को अनूप रौशन भेंगरा ने पदभार ग्रहण कर लिया है.उल्लेखनीय है की अनूप रौशन भेंगरा लिट्टीपाडा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यरत थे.जिनका ट्रांसफर जिले के पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी के रूप में अनूप रौशन भेंगरा का पदस्थापन किया है.श्री भेंगरा अतिरिक्त प्रभार मुफ़्फ़ासिल प्रभाग में भी रहेंगे.प्रभार ग्रहण के बाद श्री भेंगरा ने कहा की क्राइम कण्ट्रोल, पुलिस और पब्लिक के बीच मधुर संबंध स्थापित किये जायेंगे.अवैध कार्य,नशीली पदार्थ बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी.उन्होंने कहा कोई फरियादि बेझिझक थाना में आएं और अपनी समस्यास्या को रख सकते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments