समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के बैंक कॉलोनी स्थित सीटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से शिक्षक दिवस के खास अवसर पर गुरुवार को रविंद्र भवन में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता, विभा श्रीवास्तव, शिक्षक पवन कुमार, सेवानिवृत शिक्षक आनंद मोहन साह, शिक्षक राधिका प्रसाद मंडल एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर सीटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग एवं मनमोहक प्रस्तुतियां दी। नृत्य और गायन के शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। अतिथियों और मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपनी प्रस्तुति से खुब तालियां बटोरी। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर आधारित ज्ञानवर्धक भाषणों को सादगी से रखा। उनके जयंती पर मनाई जाने वाली शिक्षक दिवस के महत्वों को भाषण में प्रस्तुत किया। आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में भाषण में शिवांगी कुमारी, उमेश साह, क्रिस्टीना हांसदा, सलोनी टुडू, गायन में दोलन भास्कर, बिना कुमारी, वसीम अंसारी, संचिता एवं सुशांतो दास, सनोज कुमार, एकल नृत्य में जोशिफा अंजुम, जीशान अली, देवी साह, ब्रनटियस हांसदा, सोनी कुमारी, मेरी बेसरा, स्नेहा दुबे, मीणा मुर्मू तथा युगल नृत्य में संचिता और इशिका तथा नसरीन ग्रुप ने पार्टिसिपेंट किया।

इस अवसर पर अतिथियों ने सीटी कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों को दी जा रही शिक्षा की काफी सराहना की। अतिथियों ने विशेष रूप से कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर के निदेशक हैदर अली की काफी प्रशंसा की। अतिथियों ने कहा कि सीटी ट्रेनिंग सेंटर में छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार भी सिखाया जाता है। यहां का माहौल बहुत ही शानदार है। कार्यक्रम को सफल बनाने में निदेशक हैदर अली के साथ-साथ सुशांतो दास, नसरीन अंसारी, तरन्नुम खातून, दोलन कुमारी, चैतन्य आदि ने सराहनीय भूमिका निभाया।
