पाकुड़। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने सोमवार को बंगाल सीमा से सटे बैस्टमडंगा गांव का दौरा किया। उन्होंने बैस्टमडंगा से देवतल्ला गांव तक हाल ही में बनाए गए पीसीसी सड़क का जायजा भी लिया। उल्लेखनीय है कि मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से उक्त सड़क का निर्माण हुआ है। यह सड़क विशेष कर बैस्टमडंगा गांव के ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होगा। पूर्व में दोनों गांव को जोड़ने के लिए कोई रास्ता ही नहीं था। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए मंत्री आलमगीर आलम ने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई थी। प्रदेश महासचिव तनवीर आलम का भी उक्त सड़क के निर्माण में अहम योगदान रहा। तनवीर आलम के बैस्टमडंगा गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने आभार व्यक्त करते हुए उनका जोरदार स्वागत किया।
ग्रामीणों ने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के सोच से काफी प्रभावित हैं। उनके अथक प्रयास से ही उक्त सड़क का निर्माण हो पाया। जिससे हम ग्रामीणों को यातायात करने में सहूलियत मिली। अन्यथा प्रखंड या जिला मुख्यालय जाने के लिए बंगाल से होकर काफी दूरी तय करना पड़ता था। वहीं ग्रामीणों ने बैस्टमडंगा गांव से सटे बंगाल सीमा से होकर गुजरने वाली सड़क निर्माण कराने का भी अनुरोध किया। इसके साथ ही नाला निर्माण की मांग को भी रखा। कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मंत्री आलमगीर आलम से इस पर बात करेंगे। मेरी कोशिश रहेगी कि सड़क और नाला का निर्माण करा कर आप लोगों की मांगों को पूरा कर सकूं। निश्चित रूप से मंत्री जी आपके मांगों पर सकारात्मक पहल करेंगे। उन्होंने कहा कि आज का मेरा गांव में आना कोई चुनावी मुद्दा नहीं है। मैं आप लोगों से हाल-चाल जानने और आपकी समस्याओं को जानने के लिए आया हूं। आप बेहिचक अपनी बातों को रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपकी समस्याओं का समाधान ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मंसारुल हक, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम आदि मौजूद थे।