Homeपाकुड़फरक्का बैराज में ट्रक में लगी आग, तीन घंटे बाधित रहा आवागमन
Maqsood Alam
(News Head)

फरक्का बैराज में ट्रक में लगी आग, तीन घंटे बाधित रहा आवागमन

ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखा असर, हलकान रहे लोग

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

रमीज राजा @समाचार चक्र

मुर्शिदाबाद। जिले के फरक्का बैराज में बुधवार को सामान लदे एक ट्रक में अचानक आग लग गई। जिससे ट्रक जलकर खाक हो गया। आग लगते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गया। हालांकि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। घटना सुबह करीब 10:00 बजे के आसपास का बताया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक फरक्का बैराज से होकर एक ट्रक गुजर रही थी। जिसमें भारी भरकम सामान लदा हुआ था। इसी दौरान बैराज के 48 नंबर गेट के सामने पहुंचते ही ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही चालक ट्रक से कूद गया। जिससे उसकी जान बच गई। आग की लपटें काफी तेजी से फैलने लगा। आग ने देखते ही देखते पूरे ट्रक को आगोश में ले लिया और धूं-धूं कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलते ही फरक्का बैराज परियोजना के सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे। वहीं अग्निशमन वाहन को भी बुलाया गया। अग्निशमन विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग को बुझाया जाता, तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था। वहीं ट्रक में लदा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इधर घटना को लेकर दोनों और वाहनों की लाइन लग गई। लगभग ढाई से तीन घंटे तक आवागमन बाधित हो गया। वहीं ट्रेनों के परिचालन पर भी असर देखा गया। वहीं आवागमन बाधित रहने से विद्यार्थी और मरीजों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। यह घटना आसपास के इलाकों में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments