Homeपाकुड़बीजेपी को हराने का विजय हांसदा ही एकमात्र विकल्प- अफजल हुसैन
Maqsood Alam
(News Head)

बीजेपी को हराने का विजय हांसदा ही एकमात्र विकल्प- अफजल हुसैन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत तारानगर गांव में रविवार को राजमहल लोकसभा सीट पर एक जून को होने वाले मतदान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में झामुमो के कई कद्दावर नेता भी आमंत्रित थे। इनमें झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। वहीं ग्रामीण राजनीति का बड़ा चेहरा माने जाने वाले तारानगर के अफजल हुसैन बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए। अफजल हुसैन ने कहा कि बीजेपी को हराने का एकमात्र विकल्प विजय हांसदा ही है। मैं लंबे समय से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं। झारखंड मुक्ति मोर्चा का सिपाही बनकर खड़ा रहा। मैं बीच में कुछ क्षणों के लिए इधर-उधर जरुर हुआ, लेकिन मेरा मन कहीं नहीं लगा। मुझे लगता है तानाशाही बीजेपी को सत्ता से बाहर निकालने का यह बेहतर मौका है और इसे गंवाना नहीं चाहिए। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा को जीताने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ समय निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम के साथ भी बिताया। पिछले दिनों इशाकपुर शैतानखाना के बैठक में भी गया। लेकिन मुझे लगता है कि बीजेपी को हराने का वो (लोबिन हेंब्रम) सटिक विकल्प नहीं है। इसलिए आज की बैठक में हम सब मिलकर विजय हांसदा को जीताने का संकल्प लेते हैं। आने वाले एक जून को पहले मतदान फिर जलपान के नारों के साथ विजय हांसदा के लिए वोट करेंगे। वहीं अफजल हुसैन के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विजय हांसदा जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। शिबू सोरेन जिंदाबाद, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिंदाबाद, कल्पना सोरेन जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। इस दौरान अफजल हुसैन के नेतृत्व में तकरीबन एक सौ युवाओं ने झामुमो का दामन थामा। जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया। मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबिबुर रहमान, उमर फारूक, प्रकाश सिंह, मिसकातुल आलम, सलिम शेख आदि मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments