ललन झा@समाचार चक्र
अमड़ापाड़ा। नाबालिग स्कूली क्षात्रा से हुई सामुहिक दुष्कर्म मामले में आरोपी की गिरफ्तारी , उचित मुआवजा व पीड़िता की सुरक्षा की मांग को ले ग्रामीण सड़क पर उतर गए। आक्रोषित ग्रामीणों ने सालपतरा गांव के निकट दुमका- पाकुड़ मुख्य हाइवे पथ को अवरुद्ध कर दिया। जानकारी मिली कि सड़क करीब पांच घंटों तक जाम कर दिया गया। साहेबगंज, दुमका, पाकुड़ अथवा अन्यत्र अपने गंतव्यों तक आने- जाने वाले यात्री व माल वाहक बस, ट्रक, कार आदि स्थल पर रोक दिए गए। दोनों ओर वाहनों की कतारें लंबी हो गईं। यात्रिओं को परेशानी भी हुई। जाम स्थल पर छात्र नेता प्रो निर्मल मूर्मू सहित पार्वती मूर्मू,बजल टुडू,भैरो मरांडी,अजय मूर्मू,श्यामदेव हेम्ब्रम,चंद्रमोहन हांसदा के अलावे बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष डंटे रहे। जाम की सूचना मिलते ही विधि – व्यवस्था संधारण के मद्देनजर बीडीओ सह सीओ कुमार देवेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव पर्याप्त बल के साथ स्थल पर तत्काल पहुंचे। धरनार्थियों ने गैंग रेप के दूसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने,फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर दोषी को शख्त सजा देने , दुष्कर्म पीड़िता को बतौर मुआवजा दस लाख रुपए देने सहित सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से किया। बीडीओ ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने तथा उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचा देने का आश्वासन दिया। उन्हें समझा – बुझाकर शांत कराया। अंततः मंगलवार को करीब दस बजे से हुई सड़क जाम को लगभग तीन बजे खत्म कराया।आवाजाही पुनर्बहाल हुई। स्थिति सामान्य हो गया।
स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ हुआ था गैंग रेप
प्रखंड की एक नाबालिग नवीं कक्षा की आदिवासी छात्रा के साथ गत सोमवार को सामुहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था। घटना उस वक्त घटित हुई जब पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ स्कूल से घर जा रही थी। इस मामले में पीड़िता की बहन के आवेदन पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत धारा 376 लगा केस दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी एक आरोपी जगरनाथ मूर्मू की गिरफ्तारी कर ली गई है जबकि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।