पाकुड़। मालपहाड़ी ओपी पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस अभिरक्षा से पत्नी का हत्यारोपी पति फरार हो गया है। इस मामले में एसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए थानेदार सहित छह अन्य लापरवाह पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल मंगलवार को चेंगाडांगा गांव में सुबह करीब दस बजे पति कबिरुल शेख ने पत्नी सुंदरी बीवी की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार कर लेने का दावा किया था। आरोपी को ओपी में ही पुलिस अभिरक्षा में रखा गया था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी की निगरानी में छह पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। आरोपी कबिरुल शेख रात्रि में तैनात पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग गया। पत्नी की हत्या के ताजा मामले में आरोपी पति के पुलिस कस्टडी से भागने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस रात भर आरोपी को तलाशती रही, लेकिन कोई अता-पता नहीं चल पाया। पुलिस अधीक्षक हृदिप पी जनार्दन ने लापरवाह पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया और थानेदार आशीष कुमार एवं छह अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें थानेदार के अलावा दो जमादार, दो चौकीदार और दो हवलदार शामिल है। वहीं समाचार प्रेषण तक आरोपी की गिरफ्तार नहीं हो पाई थी।
इसे भी पढ़े– कातिल पति ने पत्नी की कर दी बेरहमी से हत्या, आरोपी पति फरार
परिजनों ने एसडीपीओ से लगाई गुहार
मृतका सुंदरी बीवी के पिता एजाजुल शेख अपने रिश्तेदार और ग्रामीणों के साथ घटना के दूसरे दिन बुधवार को नगर थाना पहुंचे। उन्होंने एसडीपीओ अजीत कुमार विमल से मुलाकात कर हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि ढाई महीने पहले ही बेटी की शादी कराई थी।
एसडीपीओ ने कहा
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने कहा कि आरोपी की निगरानी में दो पदाधिकारी, दो जवान और दो चौकीदार शामिल थे। इसके बावजूद आरोपी फरार हो गया। इस मामले में सभी छह पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया गया है। थानेदार के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में कहां चूक हुई, इसकी भी जांच होगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक अलग से टीम बनाई गई है। यह टीम आरोपी के रिश्तेदार एवं बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर नजर रख रही है। यह भी कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कस्टडी से भागने को लेकर एक अतिरिक्त केस भी दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा
एसपी हृदिप पी जनार्दन ने कहा कि थाना प्रभारी सहित ड्यूटी में तैनात छह पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को निलंबित किया गया है। इस तरह की लापरवाही किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानेदार और सभी पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आ रही है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगी।