समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-जिले के मालपहाड़ी पत्थर औधोगिक क्षेत्र के पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी यार मोहम्मद उर्फ यारी ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया है।यारी ने यह साबित कर दिया है कि क्षेत्र के गरीबों को ठंड से मरने नही दिया जाएगा।उक्त कंबल का वितरण सदर प्रखंड के श्रीरामपुर,रामनाथपुर,छोटा मोहनपुर,जादवपुर में लगभग डेढ़ सौ कंबल का वितरण किया।उल्लेखनीय है कि यार मोहम्मद पीछले कई वर्षों से गरीबों को कम्बल बांटते रहें है।लेकिन इसबार उन्होंने पंद्रह सौ कम्बल गरीबों के बीच वितरण का लक्ष्य रखा है।उन्होंने कहा कि मैं खुद एक गरीब इंसान हूँ गरीबी को हमने काफी नजदीक से देखा हूँ।ठंड के दिनों में कैसे एक गरीब की रात बीतती है हमसे अधिक कोई नही जान सकता है।उन्होंने कहा आगे अगर और भी किसी को भी सहयोग की जरूरत होगी निश्चित तौर पर किया जाएगा।मौके पर काफी संख्या में गरीब मौजूद थे।
