Homeपाकुड़योग शिक्षक प्रमोद भगत का 340 रूपये बकाया मांगने पर चाकू से...
Maqsood Alam
(News Head)

योग शिक्षक प्रमोद भगत का 340 रूपये बकाया मांगने पर चाकू से गोद कर हत्त्या

पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-मंगलवार को जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पचुवाड़ा मोड़ में मात्र 340 रुपये बकाया को लेकर योग शिक्षक प्रमोद कुमार भगत (32) की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अपराह्न करीब 1:30 बजे भीषण बारिश के बीच पचुवाड़ा के रांगा टोला निवासी जयराम तुरी प्रमोद के नास्ते की दुकान में चावल लेने आया। प्रमोद ने जयराम से पुराना 340 रुपये बकाये की मांग की। इस मामूली बात पर जयराम ने प्रमोद को उसके दुकान में ही चाकू से जोरदार वार कर उसे घायल कर मौके से फरार हो गया। प्रमोद को चाकू लगते ही उसने जोर-जोर से चाकू-चाकू चिल्लाया। प्रमोद के चिल्लाते ही उसके स्टाफ ने समझा शायद प्रमोद चाकू मांग रहा है। प्रमोद ने घायल अवस्था में ही एक कागज में जयराम का नाम और 340 रुपये बकाया लिख दिया। आनन फानन में प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आक्रोशित परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कोयला डंपरों को जाम कर दिया है।

मृदुभाषी व हरदिल अजीज के तौर पर जाना जाता था प्रमोद


तीन भाइयों में सबसे छोटा प्रमोद उर्फ मुन्ना लोगों के बीच योग शिक्षक के साथ मृदुभाषी के रूप में विख्यात था। कुछ वर्ष पूर्व प्रमोद गृह त्याग कर बाबा रामदेव के शरण में चला गया और आजीवन कुंवारा रहकर लोगों की सेवा का संकल्प लिया। हरिद्वार से योग सीख कर आने के बाद प्रमोद अमड़ापाड़ा व आसपास के क्षेत्रों में मुफ्त में योग सिखाता था। प्रमोद ने एक गौशाला खोलकर गौ की सेवा की और लोगों को शुद्ध दूध मुहैया कराया। ठंडियों में लोगों से पुराने कपड़े जमा कर उसे गरीबों के वितरित करना, बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना, नशामुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करने जैसे दर्जनों समाजसेवी कार्य प्रमोद द्वारा किया जाता था।

आजीविका चलाने के लिए तकरीबन 2 साल पहले उसने पचुवाड़ा मोड़ में एक नास्ते का दुकान की खोली और इससे होने वाले आमदनी को भी वह लोगों की सेवा में ही लगता था। डंपर चालकों को गुटखा आदि न खाने की सलाह देता था। फिलवक्त वेब 20 बच्चों को मुफ्त में शिक्षा भी दे रहा था। इसी बीच नियति ने जल्द ही उठा लिया। प्रमोद के हत्या से अमड़ापाड़ा, उसके पैतृक गांव कुश्चिरा समेत आसपास के लोगों में भारी रोष है। इधर, पुलिस हत्यारे की खोजबीन के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।इधर इस मामले में थाना प्रभारी अमडापाड़ा अनील गुप्ता ने कहा की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments