Homeहिरणपुर15 दिवसीय रामनवमी मेला समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण और भक्ति जागरण...
Maqsood Alam
(News Head)

15 दिवसीय रामनवमी मेला समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण और भक्ति जागरण के साथ हुआ

भक्ति जागरण का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि, जिप अध्यक्ष अशोक भगत,जाने माने समाजसेवी लुत्फुल हक ने दीप प्रज्वलित कर किया

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
सुस्मित तिवारी@समाचार चक्र
सुस्मित तिवारी@समाचार चक्र

हिरणपुर बुधवार को बजरंगबली कमेटी मवेशी हाट हिरणपुर द्वारा 22 मार्च 2023 से आयोजित 15 दिवसीय रामनवमी मेला समारोह का समापन महाप्रसाद वितरण और भक्ति जागरण के साथ देर रात को हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जीप उपाध्यक्ष अशोक भगत, थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि एवं पत्थर व्यवसायी सह समाजसेवी लुत्फुल हक, रविंद्र भगत और रंजीत भगत आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

15 दिनों तक चलने वाले रामनवमी समारोह में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में मुख्यता श्री राम कथा, शोभायात्रा सह अखाड़ा, संथाली नृत्य, नांगढ़े एनएच, समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां आकर्षण का केंद्र रहा। वही बुधवार को आयोजित महाप्रसाद वितरण में खीर वितरण और भक्ति जागरण भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु और दर्शक उपस्थित रहे।

जागरण कार्यक्रम, फोटो- समाचार चक्र
जागरण कार्यक्रम, फोटो- समाचार चक्र

भक्ति जागरण कार्यक्रम में जय हो म्यूजिकल ग्रुप धनबाद के कलाकारों ने समां बांधा। वही झारखंड के मशहूर पैड मास्टर सुदेश सिंह को लोगों ने काफी पसंद किया और अपने प्रस्तुति से लोगों को झुमाया तथा थिरकने को मजबूर किया। वही कार्यक्रम में सुरभी सिंह, श्वेता कुमारी, सुधीर प्रमाणिक, मास्टर जुगनू, बबलू बबली के द्वारा संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति ने देर रात तक शमां में बांधे रखा, जबकि बंगाल के मशहूर झांकी टीम द्वारा भारत माता, शिव पार्वती के रूप में मनमोहक झांकी की प्रस्तुति ने दर्शकों को खूब रिझाया। कुल मिलाकर 15 दिनों तक चले सभी कार्यक्रम सौहार्द शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में प्रशासनिक चाक-चौबंद व्यवस्था, कमेटी की कर्मठता और सभी का सहयोगीता का एहसास कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments