Homeपाकुड़असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 1737 अभ्यर्थी अनुपस्थित, 3727 हुए शामिल

असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 1737 अभ्यर्थी अनुपस्थित, 3727 हुए शामिल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। जिला मुख्यालय में 16 कंद्रों पर असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। आयोजित परीक्षा में 5664 अभ्यार्थियों में से 3727 अभ्यार्थी शामिल हुए। वहीं 1737 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। केंद्राधीक्षक के द्वारा सभी केंद्रों की निगरानी करते देखे गए। वहीं प्रथम पाली सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ और दोपहर 12:00 बजे तक चली। वहीं दूसरी पाली 2:00 बजे से शुरू हुआ और 4:00 बजे तक चला। प्रथम पाली में परीक्षा हॉल तक जाने के दौरान सभी अभ्यर्थियों का जांच केंद्र के मुख्य गेट के पास किया गया। अभ्यार्थियों को अपने साथ लेकर आए बैग और मोबाइल को लेकर काफी परेशान देखा गया। मोबाइल और बैग को सुरक्षित रखने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। गेटमैन को भी रखने की बात कही, पर गेट के पास सामान नहीं रखा गया। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सिविल एसडीओ व एसडीपीओ ने परीक्षा केंद्रों का लगातार जायजा लिया। केंद्रों का निरीक्षण करते हुए हर गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए हुए थे। निरीक्षण के दौरान एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया कि परीक्षा को लेकर बनाए गए सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा चल रहा है। जिला प्रशासन द्वारा पहले ही परीक्षार्थियों को सूचना दिया गया था कि मोबाइल व बैग अपने साथ परीक्षा हॉल में नहीं लेकर जाना है। परिजन व अपने ही वाहन में रखने की बात कही गई है। कुछ अभ्यार्थी बैग लेकर आए थे। परंतु उसे अपने परिजनों व अन्य साथी के पास रखने की इजाजत दी गई है।

Meet Our Team

मकसूद आलम

एडिटर इन चीफ

गुंजन साहा

डेस्क हेड & एडमिन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments