Homeपाकुड़एनटीपीसी का डस्ट लोड कर गोड्डा जा रही 26 हाईवा जब्त
Maqsood Alam
(News Head)

एनटीपीसी का डस्ट लोड कर गोड्डा जा रही 26 हाईवा जब्त

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए फरक्का एनटीपीसी (पश्चिम बंगाल) से निकलने वाली डस्ट लदे 26 हाईवा को जब्त किया है। थाना प्रभारी संजीव झा के नेतृत्व में बुधवार रात्री को गश्ती के दौरान डस्ट लदे 26 हाइवा को जब्त किया गया है। ये सभी वाहन पश्चिम बंगाल के फरक्का से डस्ट लोड कर पाकुड़ के रास्ते गोड्डा की ओर जा रही थी। तभी पुलिस ने रोककर ये कार्रवाई की है। कार्रवाई को लेकर थाना प्रभारी ने परिवहन विभाग को पत्राचार किया था। अब सभी वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है। अब तक कुल 13 हाइवा पर लगभग चार लाख 25 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा चूका है। जबकि बाकि 13 वाहनों की जांच की जा रही है। परिवहन विभाग के जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन रितेश कुमार सिंह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अजहर अंसारी व कंप्यूटर ऑपरेटर प्रज्ञानंद प्रजापति की मौजूदगी में कार्रवाई की जा रही है। मालुम हो कि ये डस्ट सड़क बनाने के लिए काम में लगाया जाता है। गौरतलब हो कि जिले के कई थानों से होकर ये ओवरलोड डस्ट लदे हाइवा बिना किसी रोकटोक के अबतक चल रही थी। अचानक हुई इस कार्रवाई से हाइवा वाहन के मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। अक्सर ऐसे वाहनों के चलने से न केवल सड़क जाम की समस्याएं उत्पन्न होती है, बल्कि समय से पहले सड़क भी खराब हो रहे है। बतातें चले कि बीते दिनों ही डीसी मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने सिविल एसडीओ सहित जिला परिवहन पदाधिकारी को ओवरलोड व अवैध परिवहन पर नकेल कसने का कड़ा निर्देश जारी किया था। आदेश के दिन ही रात्री में थाना प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए उक्त वाहनों को जब्त किया है। इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी पीएम कुजुर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए कुल 26 वाहनों में से 13 वाहनों पर अबतक चार लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बाकि वाहनों की जांच जारी है। जांच के बाद उन वाहनों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments